सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   All India Akhara Parishad New President will be announced on 25 October in Prayagraj

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद: 25 अक्तूबर को होगा नए अध्यक्ष का एलान, प्रयागराज में होगी बैठक

निशांत खनी, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 15 Oct 2021 02:13 AM IST
विज्ञापन
सार

20 सितंबर को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ब्रह्मलीन हो गए थे। उनके आकस्मिक निधन के बाद परिषद के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह शास्त्री बतौर कार्यवाहक अध्यक्ष परिषद के कार्यों का संचालन कर रहे हैं।

All India Akhara Parishad New President will be announced on 25 October in Prayagraj
अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार
Follow Us

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का 25 अक्तूबर को एलान हो जाएगा। अखाड़ा परिषद कार्यकारिणी स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। परिषद कार्यकारिणी ने प्रयागराज स्थित तपोनिधि श्री निरंजनी अखाड़ा दारागंज में बैठक बुलाई है। परिषद की प्राचीन परंपरा के साथ श्री निरंजनी अखाड़े से ही नए अध्यक्ष का चयन होगा। इसके लिए सात अखाड़ों ने सहमति दे दी है। श्री निरंजनी अखाड़े से अध्यक्ष पद के लिए अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी दौड़ में सबसे आगे हैं। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


20 सितंबर को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ब्रह्मलीन हो गए थे। उनके आकस्मिक निधन के बाद परिषद के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह शास्त्री बतौर कार्यवाहक अध्यक्ष परिषद के कार्यों का संचालन कर रहे हैं। अखाड़ों की ओर से नए अध्यक्ष के चयन का लगातार दबाव बन रहा है। सभी 13 अखाड़ों के श्रीमहंत, महामंडलेश्वर और खालसों में अध्यक्ष पद के लिए होड़ मची है। कई अखाड़े पूरी कार्यकारिणी का नए सिर से चुनाव करने की वकालत कर रहे हैं, जबकि मौजूदा कार्यकारिणी का चयन इसी साल हुआ है। कार्यकारिणी का कार्यकाल 2026 तक है। ऐसे में परिषद के अध्यक्ष के रिक्त पद पर ही चयन होना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि नए अध्यक्ष का चयन प्राचीन परंपरा से होगा। ब्रह्मलीन नरेंद्र गिरि श्री निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत थे। लिहाजा, नए अध्यक्ष का पहला हक श्री निरंजनी अखाड़े के संतों का होगा। किसको अध्यक्ष बनाना है, प्रस्ताव श्री निरंजनी अखाड़े के संतों की ओर से दिया जाएगा। श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी इस दौड़ में सबसे आगे हैं।

प्रयागराज बाघंबरी पीठ और लेटे हनुमान मंदिर की गद्दी पर ताजपोशी में श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने ही अहम भूमिका निभाई है। महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि के मुताबिक अध्यक्ष के नाम की घोषणा के लिए 25 अक्तूबर को प्रयागराज स्थित तपोनिधि श्री निरंजनी अखाड़ा दारागंज में बैठक बुलाई गई है। सभी 13 अखाड़ों को बैठक और नए अध्यक्ष चयन का एजेंडा भेज दिया है। बृहस्पतिवार शाम तक सात अखाड़ों ने प्राचीन परंपरा पर अपनी सहमति दे दी है। 

तीन बैरागी अखाड़ों के बैठक में शामिल होने को लेकर असमंजस

बैरागी तीन अखाड़ों के बैठक में शामिल होने को लेकर असमंजस बना है। बैरागी अखाड़ों ने हरिद्वार कुंभ में परिषद से नाराज होकर खुद को परिषद से अलग कर लिया था। ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की षोडसी पर भी बैरागी अखाड़ों के संत शामिल नहीं हुए थे। परिषद के महामंत्री हरिगिरि ने बताया कि बैठक एवं प्राचीन परंपरा से अध्यक्ष चयन का एजेंडा बैरागियों को भेजा है। एजेंडा भेजना उनका दायित्व है। बैरागी सहमति देते हैं या नहीं, उनका विवेक है। बैरागी संत बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो बाकी 10 अखाड़े के संत-महंतों के बीच नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। 

कार्यकारिणी में होते हैं 26 सदस्य 
अखाड़ा परिषद की कार्यकारिणी में अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा 26 सदस्य होते हैं। इनमें प्रत्येक अखाड़े से 2-2 प्रतिनिधि होते हैं। प्रयागराज में प्रस्तावित बैठक में यदि बैरागी तीन अखाड़े शामिल नहीं होंगे तो मौजूदा कार्यकारिणी में उनके सदस्यों के भविष्य में बने रहने पर भी विचार मंथन होगा। 

परिषद अध्यक्ष की कुर्सी के लिए खींचतान मची है। 108 संतों, महामंडलेश्वरों और खालसों ने अध्यक्ष बनने की इच्छा जाहिर करते हुए मुझे पत्र भेजा है। ऐसे में प्राचीन परंपरा से ही 25 अक्तूबर को प्रयागराज में नए अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी। 
- श्रीमहंत हरिगिरि, महामंत्री अखाड़ा परिषद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed