Dehradun: अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ...विधा, विज्ञान और इतिहास पर होगा दो दिन मंथन, जल्द कराएं पंजीकरण
24, 25 जनवरी को 8वें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन होगा।
ज्योतिष महाकुंभ में ज्योतिष, विज्ञान और इतिहास पर मंथन किया जाएगा।
ज्योतिष महाकुंभ में ज्योतिष, विज्ञान और इतिहास पर मंथन किया जाएगा।
विस्तार
8वें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ में इस बार ज्योतिष विधा, विज्ञान और इसके इतिहास पर भी मंथन होगा। दो दिन तक लगातार निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श का मौका मिलेगा। ग्राफिक एरा विवि परिसर में 24 और 25 जनवरी को होने वाले 8वें ज्योतिष महाकुंभ के पंजीकरण चल रहे हैं।
अगर आप भी देश के नामी-गिरानी ज्योतिषियों से परामर्श चाहते हैं तो खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं। महाकुंभ में दोनों दिन निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श का मौका मिलेगा। दोनों दिन ज्योतिषाचार्यों से निशुल्क परामर्श के अलावा विशेष सत्र में शामिल होकर उनके विचार जानने का भी मौका मिलेगा। देश-प्रदेश के 100 से अधिक ज्योतिष, टैरो कार्ड रीडर, हस्तरेखा विशेषज्ञ, कुंडली विशेषज्ञ, हस्ताक्षर विशेषज्ञ इसमें शामिल होंगे
ऐसे कराएं पंजीकरण
8वें ज्योतिष महाकुंभ में निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श के लिए निशुल्क पंजीकरण शुरू हो गया है। आप भी खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराएं और सबमिट कर दें। आपका पंजीकरण हो जाएगा।
ये भी पढे़ं...Uttarakhand: तस्करी में किया जा रहा मासूमों का इस्तेमाल, पछवादून में स्मैक के साथ पकड़ा गया 12 साल का किशोर
ये हैं सहयोगी : ज्योतिष महाकुंभ में मुख्य सहयोगी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल सैफरन लीफ और विशेष सहयोगी कमल ज्वैलर्स व कॉसवेदा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड है।

कमेंट
कमेंट X