{"_id":"6969eaace5bbdc40420eacab","slug":"uttarakhand-crime-news-member-of-a-gang-involved-in-making-fake-arms-licenses-arrested-stf-action-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक सदस्य गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक सदस्य गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:37 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और फर्जी शस्त्र लाइसेंस बरामद हुआ है।
गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक फर्जी शस्त्र लाइसेंस, एक अवैध सैमी ऑटोमैटिक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसटीएफ की इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड तक फैले अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
Trending Videos
गैंगस्टर और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई। पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ डॉ. नीलेश आनन्द भरणे के निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक आर.बी. चमोला के पर्यवेक्षण में एसटीएफ टीम गठित की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग बाहरी राज्यों से फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाकर उन्हें उत्तराखंड की शस्त्र पंजिका में दर्ज करा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक विशेष टीम गठित की गई और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि एक शस्त्र लाइसेंस को सिरसा से मेरठ और फिर देहरादून स्थानांतरित दिखाया गया है। जब सिरसा जिलाधिकारी कार्यालय से जानकारी ली गई तो पता चला कि यह लाइसेंस वहां से कभी जारी ही नहीं किया गया था।
ये भी पढे़ं...Haridwar: गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध, रील बनाना भी पूरी तरह वर्जित...हरकी पैड़ी पर जगह-जगह लगा दिए गए बोर्ड
इसके बाद एसटीएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए मनोज सिंह को थाना प्रेमनगर क्षेत्र के केहरी गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर देहरादून में धोखाधड़ी, जालसाजी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कमेंट
कमेंट X