सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Ayodhya Ram Temple flag hoisting Dehradun Damru group to perform at Ram Barat invite received Uttarakhand news

Uttarakhand: राम मंदिर ध्वजारोहण... अयोध्या की राम बरात में प्रस्तुति देगा दून का डमरू दल, मिला आमंत्रण

वत्सल गुप्ता, अमर उजाला संवाद , देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 24 Nov 2025 12:13 PM IST
सार

अयोध्या की राम बरात में दून का डमरू दल प्रस्तुति देगा। अयोध्या में दशरथ महल की ओर से राम बरात निकाली जाएगी।

विज्ञापन
Ayodhya Ram Temple flag hoisting Dehradun Damru group to perform at Ram Barat invite received Uttarakhand news
राम मंदिर का शिखर नजर आ रहा है - फोटो : विभाग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब ध्वजारोहण की धूम है। पंचमी तिथि को ध्वजारोहण के दिन अयोध्या में निकलने वाली राम बरात में देहरादून का डमरू दल भी प्रस्तुति देगा। इसके लिए डमरू दल को आमंत्रण मिल चुका है।

Trending Videos

दरअसल, दून का डमरू दल अब शहर के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी अपनी प्रस्तुति से जलवा बिखेर रहा है। धार्मिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड के साथ ही अन्य राज्यों में भी डमरू दल की मांग बढ़ी है। अब तक डमरू दल की हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगहों पर प्रस्तुति हो चुकी है। 25 नवंबर को अब अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण होगा। इस अवसर पर विवाह पंचमी पर दशरथ महल से राम बरात भी निकाली जाएगी। इसमें डमरू दल को प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रण दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रविवार को ही दून से डमरू दल के सदस्य अयोध्या के लिए रवाना हो गए। डमरू दल के अर्जुन श्रीवास्तव ने बताया कि ध्वजारोहण के दिन अयोध्या में प्रस्तुति देंगे। इसके लिए 25 सदस्यों की टीम के साथ सोमवार को अयोध्या पहुंच जाएंगे।

टपकेश्वर से शुरुआत, मथुरा-काशी तक प्रस्तुति

टपकेश्वर महादेव मंदिर के सेवादारों ने सेवा करते हुए डमरू दल बनाया था। कुछ समय पहले तक डमरू दल टपकेश्वर मंदिर में आरती के समय प्रस्तुति देते थे। इसके बाद डमरू दल का विस्तार हुआ और दून में कई जगह प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी। अब डमरू दल मथुरा-काशी समेत अन्य कई जगह प्रस्तुति दे चुका है।

ये भी पढ़ें..गणेश गोदियाल: भाजपा लांछन-हथकंडे अपनाती है, कांग्रेस सिद्धांतों से चुनाव लड़ती; अमर उजाला पर स्पेशल इंटरव्यू

सोशल मीडिया पर भी छाया

दून का डमरू दल अपनी प्रस्तुति से सोशल मीडिया पर भी जलवा बिखेर रहा है। उनकी प्रस्तुति सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है। लोग भी सोशल मीडिया पर देखकर उन्हें पसंद कर रहे हैं और आमंत्रित कर रहे हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed