Uttarakhand: राम मंदिर ध्वजारोहण... अयोध्या की राम बरात में प्रस्तुति देगा दून का डमरू दल, मिला आमंत्रण
अयोध्या की राम बरात में दून का डमरू दल प्रस्तुति देगा। अयोध्या में दशरथ महल की ओर से राम बरात निकाली जाएगी।
विस्तार
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब ध्वजारोहण की धूम है। पंचमी तिथि को ध्वजारोहण के दिन अयोध्या में निकलने वाली राम बरात में देहरादून का डमरू दल भी प्रस्तुति देगा। इसके लिए डमरू दल को आमंत्रण मिल चुका है।
दरअसल, दून का डमरू दल अब शहर के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी अपनी प्रस्तुति से जलवा बिखेर रहा है। धार्मिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड के साथ ही अन्य राज्यों में भी डमरू दल की मांग बढ़ी है। अब तक डमरू दल की हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगहों पर प्रस्तुति हो चुकी है। 25 नवंबर को अब अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण होगा। इस अवसर पर विवाह पंचमी पर दशरथ महल से राम बरात भी निकाली जाएगी। इसमें डमरू दल को प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रण दिया गया।
रविवार को ही दून से डमरू दल के सदस्य अयोध्या के लिए रवाना हो गए। डमरू दल के अर्जुन श्रीवास्तव ने बताया कि ध्वजारोहण के दिन अयोध्या में प्रस्तुति देंगे। इसके लिए 25 सदस्यों की टीम के साथ सोमवार को अयोध्या पहुंच जाएंगे।
टपकेश्वर से शुरुआत, मथुरा-काशी तक प्रस्तुति
टपकेश्वर महादेव मंदिर के सेवादारों ने सेवा करते हुए डमरू दल बनाया था। कुछ समय पहले तक डमरू दल टपकेश्वर मंदिर में आरती के समय प्रस्तुति देते थे। इसके बाद डमरू दल का विस्तार हुआ और दून में कई जगह प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी। अब डमरू दल मथुरा-काशी समेत अन्य कई जगह प्रस्तुति दे चुका है।
ये भी पढ़ें..गणेश गोदियाल: भाजपा लांछन-हथकंडे अपनाती है, कांग्रेस सिद्धांतों से चुनाव लड़ती; अमर उजाला पर स्पेशल इंटरव्यू
सोशल मीडिया पर भी छाया
दून का डमरू दल अपनी प्रस्तुति से सोशल मीडिया पर भी जलवा बिखेर रहा है। उनकी प्रस्तुति सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है। लोग भी सोशल मीडिया पर देखकर उन्हें पसंद कर रहे हैं और आमंत्रित कर रहे हैं।