सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Cabinet Minister Ganesh Joshi and DM Savin Bansal Video of conversation between goes viral on social media

Dehradun: सरेराह मंत्री जोशी डीएम से बोले, रंग-ढंग ठीक कर लें अपना...वीडियो वायरल, लोगों की आई प्रतिक्रियाएं

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Wed, 17 Sep 2025 08:48 PM IST
सार

सरेराह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जिलाधिकारी सविन बंसल से कुछ ऐसा कह गए कि अब इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। आपदा में फोन न उठाने से मंत्री गणेश जोशी नाराज थे। सोशल मीडिया पर मामला गरमा गया। लोग अब मामले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

विज्ञापन
Cabinet Minister Ganesh Joshi and DM Savin Bansal Video of conversation between goes viral on social media
मंत्री गणेश जोशी और डीएम सविन बंसल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी में आई भयावह आपदा के बीच कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और जिलाधिकारी सविन बंसल के बीच के वार्तालाप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सरेराह मंत्री जोशी डीएम बंसल को चेताने वाले अंदाज में बोल रहे हैं कि रंग-ढंग ठीक कर लें अपना। डीएम जवाब दिए बिना हाथ जोड़कर आगे बढ़ जाते हैं।

Trending Videos

वायरल वीडियो के मुताबिक, इधर से मंत्री जोशी आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने जा रहे हैं। सामने से डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह अपनी टीम के साथ आ रहे हैं। दोनों आमने-सामने आकर रुक जाते हैं। मंत्री जोशी डीएम के सामने अपनी नाराजगी जताते हैं। कहते हैं कि तुमने फोन क्यों नहीं उठाया। वह डीएम बंसल को कहते हैं, रंग-ढंग ठीक कर लें अपना। एसएसपी सिंह बीच-बचाव की कोशिश करते हैं तो मंत्री जोशी कहते हैं मुख्य सचिव ने फोन उठा लिया। सचिव मुख्यमंत्री व गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने फोन उठाया।

विज्ञापन
विज्ञापन


तुम्हारे एसडीएम ने भी उठा लिया। साहब को जब आज सुबह मुख्यमंत्री के यहां से फोन किया तब जाकर फोन उठ रहा है। इतना सुनते ही डीएम सविन बंसल मंत्री के सामने हाथ जोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। घटना पर मंत्री जोशी का कहना है कि हमें जिस उम्मीद से जनता ने बिठाया है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है। भाजपा का मुख्यमंत्री हो, मंत्री, विधायक हो या कार्यकर्ता, हम पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की जिम्मेदारी निभाते हैं।

भाजपा अपने मंत्री के पक्ष में आई

सत्ताधारी भाजपा इस पूरे प्रकरण में अपने मंत्री के पक्ष में खड़ी नजर आ रही है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि अधिकारी हों या जनप्रतिनिधि, सबका काम जनता की सेवा है। जनता से चुना जो प्रतिनिधि होता है, उसके पास बड़ी जिम्मेदारी होती है। जनता के प्रति वह जवाबदेह होता है। इसलिए किसी भी अधिकारी को जनप्रतिनिधि की बात का सम्मान करना चाहिए। हर हाल में करना चाहिए। किसी प्रकार की जनसमस्या के लिए अगर जनप्रतिनिधि बोलता है तो निश्चित तौर से ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए। अधिकारी हों या जनप्रतिनिधि दोनों जनसेवक हैं। उनकी जिम्मेदारी गरिमा के अनुरूप हो, इसका सबको पालन करना चाहिए।

ये भी पढे़ं...दर्द में दून: नदी के दूसरे छोर से अपने घरों को निहार रहे लोग, भगवान से कर रहे सुरक्षित रखने की प्रार्थना

कांग्रेस ने कहा- मंत्री का रवैया गलत

कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वीडियो देखकर साफ है कि मंत्री गणेश जोशी का बातचीत करने का रवैया गलत है। एक जनप्रतिनिधि को मर्यादा में रहकर अपनी बात कहनी चाहिए। अगर सरकार के मंत्री ये बात कह रहे हैं कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं तो इससे साबित होता है कि प्रदेश में सरकार किस तरीके से चल रही है। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी भाजपा के कई नेता, विधायक, मंत्री अधिकारियों के फोन न उठाने पर नाराजगी जगजाहिर करते रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed