{"_id":"693574479550f9ce9c0f9a34","slug":"christmas-and-new-year-celebration-place-gmvn-bookings-in-auli-are-full-uttarakhand-news-read-all-updates-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: क्रिसमस और नए साल के लिए औली में GMVN की बुकिंग फुल, पर्यटक मौसम का भी ले रहे अपडेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: क्रिसमस और नए साल के लिए औली में GMVN की बुकिंग फुल, पर्यटक मौसम का भी ले रहे अपडेट
संवाद न्यूज एजेंसी, ज्योतिर्मठ (चमोली)
Published by: रेनू सकलानी
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:49 AM IST
सार
क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख करते हैं। औली सबकी पहली पसंद रहता है। इस बार औली में क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए पर्यटकों ने पहले ही बुकिंग करा ली है।
विज्ञापन
औली
- फोटो : instagram
विज्ञापन
विस्तार
क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस की बुकिंग फुल हो गई है। अब पर्यटक निजी होटलों से संपर्क कर रहे हैं और मौसम की भी जानकारी ले रहे हैं। क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए औली पर्यटकों की पहली पसंद रहता है। इस दौरान औली में भारी तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं।
Trending Videos
औली में पर्यटकों की पहली पसंद जीएमवीएन गेस्ट हाउस रहता है और हर साल निगम के गेस्ट हाउस में पर्यटक एडवांस बुकिंग कराते हैं। इस बार भी औली में स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए बुकिंग हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Uttarakhand: युवा वैज्ञानिक के माथे से आठ साल बाद मिटा देशद्रोह का कलंक, मां और पत्नी ने काटी अघोषित जेल
जीएमवीएन के प्रबंधक प्रदीप शाह ने बताया कि 25 से 31 दिसंबर तक सभी कमरे बुक हैं। वहीं होटल एसोसिएशन औली के अध्यक्ष अंती प्रकाश शाह ने बताया कि औली में नए साल को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अभी ज्यादातर पर्यटक मौसम का अपडेट ले रहे हैं। मौसम यदि मेहरबान रहा तो क्रिसमस से नए साल तक पर्यटक अच्छी तादात में पहुंचेंगे।