Chamoli: वाण में राजजात यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे सीएम धामी, यात्रा का अंतिम आबादी वाला है पड़ाव
सीएम राजजात यात्रा के संबंध में देहरादून में एक बैठक कर चुके हैं। सोमवार को वह लाटू मंदिर के कपाटोद्घाटन के अवसर पर देवाल के वाण पहुंच रहे हैं। वहां सीएम यात्रा की तैयारियों के लिए अधिकारियों, राजजात आयोजक समिति और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।


विस्तार
14 माह बाद संभावित हिमालयी महाकुंभ श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी भी तैयारियों का जायजा लेने यात्रा के अंतिम आबादी वाले पड़ाव वाण गांव पहुंचेंगे।
आस्था, रहस्य और रोमांच का प्रतीक रही श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा 280 किमी लंबी पैदल धार्मिक यात्रा है। जिसमें गढ़वाल और कुमाऊं से सैकड़ों देव छांतोलियां और निशान मां नंदा को विदा करने हिमालय तक जाते हैं। नौटी से शुरू होने वाली यात्रा होमकुंड तक जाती है। जिसकी अगुवानी चौसिंगा खाडू भेड़ करता है।
वर्ष 2014 में यात्रा संपन्न हुई थी, जिससे यह वर्ष 2026 में संभावित है। सीएम राजजात यात्रा के संबंध में देहरादून में एक बैठक कर चुके हैं। सोमवार को वह लाटू मंदिर के कपाटोद्घाटन के अवसर पर देवाल के वाण पहुंच रहे हैं। वहां सीएम यात्रा की तैयारियों के लिए अधिकारियों, राजजात आयोजक समिति और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
राजजात यात्रा में मुख्य मार्ग के अलावा सहायक मार्गों पर भी व्यवस्थाएं जुटानी होगी। ऐसे में जिले के ग्रामीण विकास, पयर्टन, ऊर्जा, पेयजल सहित तमाम विभागों ने निर्माण कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए हैं। वहीं यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था भी चुनौती होगी।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand News: छोटा कारोबार शुरू करने के लिए सरकार देगी चार गुणा तक ऋण, नई नीति का प्रस्ताव तैयार
सीएम ने प्रधानमंत्री के मुखबा दौरे में हिमालयी महाकुंभ को बेहतर बनाने की बात कही थी। बीते माह देहरादून में बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी क्रम में सीएम देवाल के वाण गांव में सोमवार को यात्रा की तैयारी की समीक्षा बैठक लेंगे। -भुवन नौटियाल, सचिव श्रीनंदा देवी राजजात समिति नौटी, कर्णप्रयाग।
कमेंट
कमेंट X