{"_id":"6821aef33d9f0fa1b90fddd7","slug":"instructions-to-give-electricity-bills-with-50-percent-subsidy-in-country-first-village-mana-village-chamoli-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli: माणा गांव में 50 प्रतिशत सब्सिडी के बिजली बिल देने के निर्देश, मंच ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli: माणा गांव में 50 प्रतिशत सब्सिडी के बिजली बिल देने के निर्देश, मंच ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
संवाद न्यूज एजेंसी, बदरीरनाथ (चमोली)
Published by: रेनू सकलानी
Updated Mon, 12 May 2025 03:05 PM IST
विज्ञापन
सार
विद्युत शिकायत निवारण मंच ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने कहा कि शीतकाल में गांव खाली हो जाता है उसके बावजूद उन्हें बिल भेजे जाते हैं।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : फ्रीपिक

विस्तार
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच ने ऊर्जा निगम को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप सीमांत गांव में शामिल प्रथम गांव माणा में उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी वाले बिल भेजने के निर्देश दिए। साथ ही शीतकाल के दौरान सरचार्ज न लेने को कहा।
विज्ञापन
Trending Videos
मंच की ओर से रविवार को देश के प्रथम गांव माणा में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की विद्युत संबंधी समस्याएं व शिकायतें सुनीं। ग्रामीणों ने कहा कि शीतकाल में गांव खाली हो जाता है उसके बावजूद उन्हें बिल भेजे जाते हैं। इसके अलावा ग्रामीणों ने अनियमित बिजली कटौती, बिलों में त्रूटि से संबंधित शिकायतें रखीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Uttarkashi: गंगोत्री-यमुनोत्री दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में दिखा ऐसा उत्साह, बारिश में भी कम नहीं हुई आस्था
मंच के सदस्य संतोष डिमरी और अर्जुन सिंह बिष्ट ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप माणा गांव में उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी वाले बिल भेजे जाएंं। इस दौरान ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा, यूपीसीएल उपखंड अधिकारी अविनाश भट्ट सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
कमेंट
कमेंट X