{"_id":"688340ca6ccb40e2310ad75d","slug":"dehradun-airport-ranked-6th-among-aai-airports-and-62nd-globally-uttarakhand-news-in-hindi-2025-07-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: दून एयरपोर्ट में उल्लेखनीय सुधार...एएआई हवाई अड्डों में छठा और वैश्विक स्तर पर मिला 62वां स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: दून एयरपोर्ट में उल्लेखनीय सुधार...एएआई हवाई अड्डों में छठा और वैश्विक स्तर पर मिला 62वां स्थान
संवाद न्यूज एजेंसी, जौलीग्रांट( देहरादून)
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 25 Jul 2025 02:06 PM IST
सार
देहरादून एयरपोर्ट ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एएआई हवाई अड्डों में छठा और वैश्विक स्तर पर 62वां स्थान प्राप्त किया है।
विज्ञापन
दून एयरपोर्ट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
देहरादून एयरपोर्ट ने एयरपोर्ट सेवा गुणवत्ता सर्वेक्षण Q2 2025 में 4.91 की उत्कृष्ट रेटिंग प्राप्त की है, जो कि Q1 2025 की 4.81 की रेटिंग की तुलना में उल्लेखनीय सुधार है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ देहरादून एयरपोर्ट ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अंतर्गत आने वाले सभी हवाई अड्डों में छठा स्थान प्राप्त किया है, जबकि वैश्विक स्तर पर इसका स्थान 62वां रहा है।
Trending Videos
यह उपलब्धि एयरपोर्ट पर यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं, सुरक्षा, स्वच्छता, कुशल प्रबंधन और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा का प्रमाण है।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand Panchayat Chunav: कौन होगा गांव का प्रधान, तय करेगा प्रवासी मतदाताओं का रुझान
विज्ञापन
विज्ञापन
एयरपोर्ट सेवा गुणवत्ता (ASQ) सर्वेक्षण एक अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त यात्री संतुष्टि सर्वेक्षण है, जिसे एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा संचालित किया जाता है।