सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun Flood Clouds are raining like a disaster 64 percent more rain fallen in September Uttarakhand rain

Dehradun Flood: आफत बनकर बरस रहे हैं बादल, सितंबर में 64 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Wed, 17 Sep 2025 11:03 AM IST
विज्ञापन
सार

बीते मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में अकेले सहस्रधारा में 264.0 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से बहुत अधिक है। इससे पहले इतनी बारिश साल 1924 की तीन सितंबर को 212.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जो अब तक का ऑलटाइम रिकॉर्ड था।

Dehradun Flood Clouds are raining like a disaster 64 percent more rain fallen in September Uttarakhand rain
बारिश - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य में अधिक बारिश होने का सिलसिला जारी है। अगस्त महीने के बाद सितंबर में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 16 सितंबर की सुबह साढ़े आठ बजे (24 घंटे में) तक राज्य में 468 प्रतिशत अधिक बारिश रिकार्ड हुई है, इसमें देहरादून जिले में सबसे अधिक बरसात हुई है। इसके अलावा अब तक सितंबर में भी प्रदेश में सबसे अधिक बारिश देहरादून में हुई है।

loader
Trending Videos

राज्य में बारिश में अंतर दिखाई दिया है। जुलाई के महीने में प्रदेश में 350.2 एमएम बरसात हुई जो कि सामान्य बारिश 417.8 एमएम से कम था। जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में सामान्य से अधिक 481.9 एमएम तक बारिश हुई थी। अगस्त के महीने में बादल जमकर बरसे हैं। इस महीने 574.4 एमएम तक बारिश हो गई जो कि सामान्य बारिश से 188.7 प्रतिशत अधिक थी। सितंबर के महीने में अधिक बारिश हो चुकी है। सितंबर में सामान्य बारिश 128.5 एमएम होनी चाहिए लेकिन अब तक बारिश 211 एमएम (64 प्रतिशत अधिक) हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे अधिक देहरादून जिले में बारिश

राज्य में एक से 16 सितंबर की सुबह तक सबसे अधिक बारिश देहरादून जिले में रिकार्ड की गई है। देहरादून में सामान्य बारिश 153 एमएम की तुलना में 384.2 एमएम बारिश (151 प्रतिशत अधिक) हुई है। अगर 24 घंटे की बात करें तो देहरादून में 66.7 एमएम बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 5.4 होनी चाहिए। 1136 प्रतिशत अधिक बारिश अधिक हुई है। बागेश्वर में 335.2 (सामान्य 282 प्रतिशत अधिक) और नैनीताल में 302.4 एमएम (सामान्य 189.3 प्रतिशत अधिक) बारिश हुई है।

ये भी पढे़ं...Dehradun Flood:  आधी रात बादल फटा तो हिलने लगा घर, बाहर मची थी चीख-पुकार, 15 मिनट और रुकते तो मारे जाते

कई जिलों में 50 एमएम से अधिक बारिश हुई

कई जिलों में 24 घंटे में 50 एमएम से अधिक बारिश हुई। इसमें देहरादून 66.7, नैनीताल 53.7, बागेश्वर 51.4 टिहरी गढ़वाल 50.1 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 41.7, अल्मोड़ा 21.9, चमोली 27.8, पौड़ी गढ़वाल 23.5, हरिद्वार 11.5, रुद्रप्रयाग 25.5, ऊधम सिंह नगर 6.8 और उत्तरकाशी में 19.7, चंपावत 4.2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed