सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun Flood resort being constructed in Maldevta by diverting river flow DM given instructions for action

Dehradun Flood: रिजॉर्ट बन रहा था तो नींद में थे, आपदा आई तो खुल गई प्रशासन की आंख, डीएम ने दिए जांच के आदेश

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Fri, 19 Sep 2025 12:10 PM IST
विज्ञापन
सार

नदी की धारा को मोड़कर मालदेवता में रिजॉर्ट बना रहा था, लेकिन किसी को पता नहीं चला।आपदा के बाद हुई इस जांच में जिम्मेदार विभागों की सुस्ती पर सवाल उठना लाजिमी है। रिजॉर्ट रातों रात तो बना नहीं।

Dehradun Flood resort being constructed in Maldevta by diverting river flow DM given instructions for action
डीएम सविन बंसल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मालदेवता क्षेत्र के खेरीमानसिंह में रिजॉर्ट का निर्माण नदी की धारा को मोड़कर किया जा रहा था। सब कुछ दिन के उजाले में हो रहा था मगर उस वक्त प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब यहां 150 मीटर सड़क बह गई तो प्रशासन की अचानक आंख खुल गई।  

loader


पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पाया कि सड़क इसी रिजॉर्ट के निर्माण में नदी की धारा मुड़ जाने से बही है। ऐसे में जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस मामले में जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आपदा के बाद से डीएम प्रशासनिक अमले के साथ मालदेवता और अन्य प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ वहां सरकारी संपत्तियों के पुनर्निर्माण का काम भी चल रहा रहा है। यहां खेरीमानसिंह क्षेत्र में मालदेवता पुलिस चौकी के आगे करीब 150 मीटर सड़क सौंग नदी के पानी में बह गई। लोक निर्माण विभाग ने इस नुकसान का आकलन करीब छह करोड़ रुपये किया। जांच हुई तो पता चला कि इस जगह से पहले मालदेवता की ओर स्पर्श फार्म एंड रिजॉर्ट बना हुआ है।

विभागों की सुस्ती पर सवाल 
इस रिजॉर्ट तक अप्रोच बनाने के लिए संचालक ने नदी की धारा को ही मोड़ दिया था। गत सोमवार की रात जब भारी बारिश में सौंग नदी में पानी आया तो रिजॉर्ट की अप्रोच को नुकसान नहीं पहुंचा।  पत्थर और मलबा लेकर तेज गति से आए पानी ने सड़क को टक्कर मारी। इससे करीब 150 मीटर सड़क पानी में बह गई।

ये भी पढे़ं...देहरादून आपदा: सबका ध्यान सामने नदी पर था, पीछे से टूटा मुसीबतों का पहाड़, कई घर ढह गए, जान बचाने के लिए भागे

अब डीएम सविन बंसल ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आपदा के बाद हुई इस जांच में जिम्मेदार विभागों की सुस्ती पर सवाल उठना लाजिमी है। रिजॉर्ट रातों रात तो बना नहीं। जाहिर है उसने अनुमति भी ली होगी। अनुमति ली तो इसका निरीक्षण भी हुआ होगा। अब सवाल यहां भी है कि निरीक्षण अगर हुआ तो तब कार्रवाई क्यों नहीं हुई? नहीं हुआ तो यह घोर लापरवाही रही। इस मामले में सरकार के नुमाइंदे भी जांच के घेरे में आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed