Doon-Delhi Expressway: नए एलिवेटेड रोड पर फर्राटा भर रहे वाहन, कुछ दिन के लिए फिर से खोला गया
नए एलिवेटेड रो को फिर से वाहनों के लिए कुछ दिन के लिए खोला गया है। मोहंड में पुराने मार्ग को मरम्मत कार्य के चलते बंद किया गया है।
विस्तार
दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर मोहंड में बनी एलिवेटेड रोड को फिर से वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यहां पुराने मार्ग पर मरम्मत का काम चल रहा है। ऐसे में यातायात के लिए एलिवेटेड रोड को कुछ दिनों के लिए खोला गया है। बुधवार देर शाम से वाहन नए एलिवेटेड रोड पर फर्राटा भर रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, मोहंड में पुराने मार्ग को मरम्मत कार्य के चलते बंद किया गया है। यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसलिए कुछ दिन के लिए ही एलिवेटेड रोड को यातायात के लिए खोला गया है। उद्घाटन या अधिकारियों के निर्देश के बाद ही इसे पूर्ण रूप से शुरू किया जाएगा। वहीं, नए एलिवेटेड रोड पर यातायात शुरू होने से मोहंड की दूरी तय करने में कम समय लग रहा है। दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर बनी एलिवेटेड रोड 14 किमी लंबी है।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: लोक भवन ने जो दो विधेयक लौटाए, दोबारा विधानसभा में आएंगे, UCC का परीक्षण करेगा विभाग
काम लगभग पूरा, जल्द एक्सप्रेसवे शुरू होने की उम्मीद
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जल्द शुरू हो सकता है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को 10 से 15 दिन में एक्सप्रेसवे खोले जाने की बात कही है। बता दें कि एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब सिर्फ मां डाट काली मंदिर तक वायाडक्ट का निर्माण चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि वायाडक्ट का काम भी 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।

कमेंट
कमेंट X