Uttarakhand: आईटीडीए विभागों की वेबसाइट व एप तैयार कर एसओपी जारी करें, मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक
मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में आईटीडीए विभागों की वेबसाइट व एप तैयार कर एसओपी जारी करने के लिए कहा। इन दिनों एसईओ पॉइजनिंग हमले के कारण कर्मकार बोर्ड की वेबसाइट बंद पड़ी है।
विस्तार
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेबसाइट एसईओ पॉइजनिंग अटैक से बंद होने के बीच मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने निर्देश दिए हैं कि वेबसाइट या एप की जिम्मेदारी केवल सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) संभालेगी। उन्होंने आईटीडीए को इसके लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी)जारी करने के भी निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव ने सचिवालय में आईटीडीए की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आईटीडीए, सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित विभागों को दी जाने वाली किसी भी सेवा के लिए सिंगल नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगी। आईटीडीए की ओर से सभी विभागों के लिए वेबसाइट एवं एप तैयार किए जाने हैं। इसके लिए आईटीडीए को अपनी क्षमताओं को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए स्टेट डाटा सेंटर 2.0 को शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: लोक भवन ने जो दो विधेयक लौटाए, दोबारा विधानसभा में आएंगे, UCC का परीक्षण करेगा विभाग
मुख्य सचिव ने कहा कि आईटीडीए को मजबूत बनाने के लिए बजट का प्रावधान भी किया जाए। उन्होंने आईटीडीए को निर्देश दिए कि आईटीडीए विभागों की आवश्यकताओं के अनुरूप आने वाले 5-10 वर्षों की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। मुख्य सचिव ने आईटीडीए को विभागों की वेबसाइट और एप को तैयार करने और संचालन के लिए शीघ्र एसओपी तैयार करे।

कमेंट
कमेंट X