{"_id":"68f6f605a8c2af89fd0de35a","slug":"ganga-returns-to-har-ki-pauri-after-17-days-water-available-for-bathing-haridwar-news-in-hindi-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: 17 दिन बाद हरकी पैड़ी पर आई गंगा, स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुबह-सवेरे ही मिला भरपूर पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: 17 दिन बाद हरकी पैड़ी पर आई गंगा, स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुबह-सवेरे ही मिला भरपूर पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 21 Oct 2025 08:33 AM IST
विज्ञापन
सार
हर साल वार्षिक बंदी के दौरान गंगनहर में साफ-सफाई, गेटों की मरम्मत की जाती है। गंगनहर बंदी से हरकी पैड़ी पर आ रही गंगा की धारा रुक गई थी। स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

हरकी पैड़ी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
17 दिन बाद हरकी पैड़ी पर गंगाजी आ गईं। इससे गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुबह-सवेरे ही भरपूर जल मिला। श्रद्धालुओं ने गंगा में जमकर डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से मरम्मतीकरण के लिए ऊपरी गंगनहर की हर साल वार्षिक बंदी के लिए दो अक्तूबर को दशहरा की मध्य रात्रि बंद कर दिया गया था।

Trending Videos
वार्षिक बंदी के दौरान गंगनहर में साफ-सफाई, गेटों की मरम्मत की गई। गंगनहर के क्षतिग्रस्त किनारों को ठीक किया गया। हालांकि इस बार पिछले साल के मुकाबले नवरात्र दस दिन के होने से एक दिन गंगनहर बंदी के लिए एक दिन का समय कम मिला, क्योंकि आज तक 18 दिन बंदी रहती थी, मगर इस साल 17 दिन रही। गंगनहर बंदी से हरकी पैड़ी पर आ रही गंगा की धारा रुक गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से गंगा आरती के लिए पानी छोड़ा जा रहा था। छोटी दीपावली की रात 19/20 अक्तूबर की मध्य रात्रि को चालू कर दिया गया।
ये भी पढ़ें...Dehradun Crime: दुस्साहस...ऊंची कार में बैठकर, छोटी लग रही लोगों की जिंदगी, पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई कार
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के भीमगोड़ा बैराज के जेई हरीश कुमार ने बताया कि गंगनहर बंदी के दौरान नीचे के जरूरी कार्य कर लिए गए हैं। अब बाहरी कार्य चलते रहेंगे।ऊपरी गंगनहर में पानी शुरू होने से हरकी पैड़ी पर सामान्य दिनों की तरह पानी बहता रहेगा। श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने में दिक्कतें नहीं आएंगी।
कमेंट
कमेंट X