{"_id":"68f71f329dd37b68e907aed4","slug":"uttarakhand-25th-anniversary-establishment-special-silver-jubilee-medal-to-be-awarded-to-all-police-personnel-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: स्थापना की 25वीं वर्षगांठ; पुलिस के सभी कार्मिकों को मिलेगा विशेष रजत जयंती पदक, सीएम ने की घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: स्थापना की 25वीं वर्षगांठ; पुलिस के सभी कार्मिकों को मिलेगा विशेष रजत जयंती पदक, सीएम ने की घोषणा
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 21 Oct 2025 01:40 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मृति दिवस दिवस पर चार महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में हमारे पुलिसकर्मियों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

सीएम धामी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
विज्ञापन
विस्तार
राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस के सभी कार्मिकों को विशेष रजत जयंती पदक प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को पुलिस लाइन में रैतिक परेड के अवसर पर चार अहम घोषणाएं की।

Trending Videos
पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्तूबर को मनाया जाता है। यह 1959 में लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों पर चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण हमले में शहीद हुए 10 सीआरपीएफ के जवानों की याद में मनाया जाता है। सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चार घोषणाएं की। राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस के सभी कार्मिकों को विशेष रजत जयंती पदक प्रदान किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में हमारे पुलिसकर्मियों की भूमिका अहम
इसके साथ आवासीय भवन निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये की धनराशि तीन वर्षों तक दी जाएगी।एसडीआरएफ के जवानों के लिए पांच बैरिकों का निर्माण होगा और पुलिस कल्याण नीति के अंतर्गत ढाई करोड़ से साढ़े चार करोड़ रुपये किया गया।
कार्यक्रम में इस साल प्रदेश में विभिन्न ड्यूटी पर बलिदान हुए पुलिस कार्मिकों को श्रद्धांजलि दी गई। उनके परिवार को आर्थिक सहायता देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हमारे राज्य की सीमाएं न केवल अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ी हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से भी जुड़ी हैं।
हमारा राज्य भौगोलिक और सामरिक दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। इसलिए, राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में हमारे पुलिसकर्मियों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। किसी भी राज्य की पुलिस व्यवस्था उसकी सुरक्षा और समृद्धि की रीढ़ होती है।
ये भी पढे़ं...Haridwar: 17 दिन बाद हरकी पैड़ी पर आई गंगा, स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुबह-सवेरे ही मिला भरपूर पानी
कार्यक्रम में डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि आज पूरे देश में इस दिन को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमने पिछले साल ड्यूटी के दौरान अपने चार सहयोगियों को भी खो दिया था। आज देश भर के उन 186 पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई,जिन्होंने पिछले साल राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी है।
कमेंट
कमेंट X