{"_id":"685152b59e17c7a4300fed66","slug":"haridwar-drug-inspector-surprise-inspection-at-several-medical-stores-took-action-against-use-of-open-medicine-2025-06-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: कई मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, खुली दवाइयों के प्रयोग पर की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: कई मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, खुली दवाइयों के प्रयोग पर की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 17 Jun 2025 05:12 PM IST
सार
विभाग को खुली दवाइयों के उपयोग और बिना पर्चे के दवाएं बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद आज ड्रग इंस्पेक्टर ने कार्रवाई की।
विज्ञापन
मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में कुछ मेडिकल स्टोर पर पर आज ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुली दवाइयों के उपयोग और बिना पर्चे के दवा बेचने को लेकर कार्रवाई की।
Trending Videos
Haridwar: पत्नी का गला रेतकर निर्मम हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर पति ने की आत्महत्या, दिल दहला देने वाली वारदात
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। मौके पर पहुंचकर कई मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया है। जहां कई तरह की अनियमितताएं पाई गईं। कार्रवाई के दौरान पाया गया कि कुछ मेडिकल स्टोर संचालक खुले में दवाइयां बेच रहे थे, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। कहा कि संबंधित दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है।