{"_id":"6357e0a9cbc1954edf3a8ff2","slug":"himachal-assembly-election-uttarakhand-bjp-released-20-more-leaders-list","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal Elections: प्रचार गरमाने जाएंगे उत्तराखंड के नेता, भाजपा ने 20 और नेताओं के नामों की सूची की जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal Elections: प्रचार गरमाने जाएंगे उत्तराखंड के नेता, भाजपा ने 20 और नेताओं के नामों की सूची की जारी
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 25 Oct 2022 06:47 PM IST
सार
Himachal Assembly elections 2022 News: उत्तराखंड से 30 लोगों की एक टीम सितंबर माह से ही हिमाचल में चुनाव प्रबंधन में जुटी है। इस टीम के समन्वय का कार्य प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी देख रहे हैं।
विज्ञापन
- फोटो : भाजपा
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार गरमाने के लिए भाजपा ने वहां भेजे जाने वाले नेताओं के नामों की सूची जारी की है। 20 और नेताओं में सरकार के मंत्री, पार्टी सांसद, विधायक व जिला पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के नाम शामिल हैं। ये सभी नेता चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों का प्रचार टीम का सहयोग करेंगे।
Trending Videos
देहरादून: खंडूडी सरकार में बनी प्रादेशिक सेना को नहीं होने दिया जाएगा बंद, रक्षा मंत्री को लिखा गया पत्र
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को इस टीम के समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। सूची में सांसद अजय टम्टा व नरेश बंसल, मंत्री धन सिंह रावत व सौरभ बहुगुणा, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, आदेश चौहान, खजान दास, अरविंद पांडेय, शिव अरोड़ा , प्रमोद नैनवाल , सहदेव पुंडीर, बृजभूषण गैरोला व पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भूपाल राम टम्टा, फकीर राम टम्टा, मोहन सिंह बिष्ट, शक्ति लाल शाह, दुर्गेश्वर लाल, कैलाश शर्मा , बलवंत सिंह भौरियाल व देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान के नाम शामिल हैं।
चौहान ने बताया कि उत्तराखंड से 30 लोगों की एक टीम सितंबर माह से ही हिमाचल में चुनाव प्रबंधन में जुटी है। इस टीम के समन्वय का कार्य प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी देख रहे हैं।