सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Hindus Strategy prepared on eight issues saints will spread across the country Haridwar Uttarakhand News

Haridwar: आठ मुद्दों पर रणनीति तैयार, संत देश भर में करेंगे प्रसार, बंटे हिन्दुओं का करेंगे एकजुट

संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: रेनू सकलानी Updated Sat, 27 May 2023 03:59 PM IST
विज्ञापन
सार

बैठक में संतों ने उपवेशन में विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि संतो धर्माचार्यों को गांव-गांव जाकर धर्मसम्मत प्रचार करना चाहिए। आज भारतीय संस्कृति और संस्कारों पर चौतरफा प्रहार हो रहे हैं।
 

Hindus Strategy prepared on eight issues saints will spread across the country Haridwar Uttarakhand News
एकजुट हुए संत - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में आठ ज्वलंत मुद्दों पर जनजागरण और जनसमर्थन को लेकर रणनीति तैयार की गई है। बैठक में निर्णय में लिया गया कि संत देश भर के गांवों में प्रवास कर विभिन्न जातियों में बंटे हिंदुओं को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। वहीं उन्हें भारतीय संस्कृति संस्कारों पर कुठाराघात, समलैंगिक कानून, लिव इन रिलशेन, मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने, धर्मांतरण और वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार, भूमि और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर जागरूक भी करेंगे।

Trending Videos

कनखल स्थित श्री कृष्ण निवास आश्रम में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में संतों ने उपवेशन में विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि संतो धर्माचार्यों को गांव-गांव जाकर धर्मसम्मत प्रचार करना चाहिए। आज भारतीय संस्कृति और संस्कारों पर चौतरफा प्रहार हो रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


धार्मिक षड्यंत्रों को समाप्त करने का प्रयास
समाज में नकारात्मक विचारों का प्रभाव बढ़ रहा हैं।उन्होंने कहा कि समाज में विदेशी षड्यंत्रों पर आधारित सोशल मीडिया के माध्यम से गलत विमर्श स्थापित किए जा रहे हैं। उनको समझ कर तत्काल प्रतिकार करने की आवश्यकता हैं। मिलिंद परांडे ने कहा कि पंजाब से लेकर पूर्वोत्तर तक धर्मांतरण का कुचक्र चल रहा हैं। संतों ने कहा हिंदुओं को एकजुट करने के लिए जातियों के बंधन के भ्रम को दूर करने की जरूरत है। संतों ने कहा कि संत समाज देशभर के गांवों में प्रवास कर हिंदुओं को एकजुट धार्मिक षड्यंत्रों को समाप्त करने का पूरा प्रयास करेगा।

साध्वी ऋतंबरा ने श्री राम मंदिर के लिए दिया एक करोड़ का सहयोग

साध्वी ऋतंबरा ने अपने गुरु महामंडलेश्वर युगपुरुष परमानंद के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री और विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय और संरक्षक दिनेश चंद्र को मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ का चेक भेंट किया। साध्वी ऋतंबरा ने कहा कि आज वह अपने संकल्प पूरा करने जा रही हैं।

ये भी पढ़ें...UKSSSC:  दस्तावेज न दिखाने वाले 90 अभ्यर्थी पटवारी-लेखपाल भर्ती से बाहर, आयोग ने वेबसाइट पर जारी की सूची

बैठक में निर्वाणी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानंद महाराज, स्वामी अजनेशानंद सरस्वती बिहार, घीसापंथाचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद, गरीबदासाचार्य महामंडलेश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप, बाबूसिंह, विहिप के केन्द्रीय मंत्री अशोक तिवारी, केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर राव, क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी, प्रांत संगठन मंत्री उत्तराखंड अजय कुमार, प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्र, प्रांत उपाध्यक्षा संध्या कौशिक, प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी नीलम त्रिपाठी, नीता कपूर, विभाग अध्यक्ष बलराम कपूर, जिला अध्यक्ष नितिन गौतम, राजेंद्र सैनी, पंकज विश्नोई आदि उपस्थित रहे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed