{"_id":"6471eab95ff1ddb497082915","slug":"husband-throws-wife-earnings-into-canal-for-not-giving-money-for-liquor-roorkee-uttarakhand-news-in-hindi-2023-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो नहर में फेंक दी पत्नी की कमाई, दोनों में हाथापाई देख लोग पहुंचे छुड़ाने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो नहर में फेंक दी पत्नी की कमाई, दोनों में हाथापाई देख लोग पहुंचे छुड़ाने
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 27 May 2023 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला रेहड़ी पर भुट्टे भूनकर बेच रही थी। उसका पति शराब के नशे में वहां पहुंचा। महिला के पति ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से साफ इन्कार कर दिया। इस बात से नाराज पति ने रेहड़ी पर रखा गल्ला गंगनहर में फेंक दिया।

पति-पत्नी में मारपीट ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
पत्नी ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने रेहड़ी पर रखा गल्ला गंगनहर में फेंक दिया। विरोध करने पर दोनों में हाथापाई हो गई। आसपास के लोगों ने दोनों में जैसे-तैस बीच बचाव कराया। सोलानी पार्क के पास एक महिला भुट्टू भूनकर बेचने का काम करती है। इसी से वह परिवार की गुजर बसर करती है। महिला का पति शराब का आदी है।
विज्ञापन
Trending Videos
बृहस्पतिवार शाम को जिस समय महिला रेहड़ी पर भुट्टे भूनकर बेच रही थी। उसका पति शराब के नशे में वहां पहुंचा। महिला के पति ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से साफ इन्कार कर दिया। इस बात से नाराज पति ने रेहड़ी पर रखा गल्ला गंगनहर में फेंक दिया। भट्ठी पर भी पानी डाल दिया। यह देख महिला ने पति का विरोध किया। युवक ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...सूजा मुंह, फटा सिर और बदबू: तीन महीने से पत्नी से हैवानियत करता रहा था पति, मंजर देख सिहर उठा पिता
इसके बाद महिला भी अपना आपा खो बैठी। उसने भी पति को पीटना शुरू कर दिया। दोनों में हाथापाई हुई। आसपास के लोगों ने दोनों में बीच बचाव कराया। महिला का कहना था कि वह जैसे-तैसे दिनभर भुट्टे बेचकर घर चलाती है। उसका पति उसके पैसे ले लेता है। उसकी दो बेटियां हैं। पति की इन हरकतों के कारण वह बेहद परेशान है। जो गल्ला उसके पति ने गंगनहर में फेंका है। उसमें दिनभर की कमाई थी।
कमेंट
कमेंट X