{"_id":"6921bc6dc78b55d0c004d545","slug":"indian-army-ram-division-ram-prahar-military-exercise-successful-in-haridwar-uttarakhand-news-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: भारतीय सेना की रैम डिविजन का ‘राम प्रहार’ सैन्य अभ्यास सफल, गंगा किनारे चार सप्ताह तक परखी ताकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: भारतीय सेना की रैम डिविजन का ‘राम प्रहार’ सैन्य अभ्यास सफल, गंगा किनारे चार सप्ताह तक परखी ताकत
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार/श्यामपुर।
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 22 Nov 2025 10:39 PM IST
सार
सैन्य अभ्यास ‘राम प्रहार’ एक प्रमुख, एकीकृत सशस्त्र बलों का संयुक्त युद्धाभ्यास था, जो भारतीय सेना की आधुनिक, अनुकूलनशील, त्वरित और तकनीक-सक्षम क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
विज्ञापन
अभ्यास करती सेना
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय सेना की खड़ग कोर के अंतर्गत आने वाली रैम डिविजन ने व्यापक स्तर पर आयोजित किए गए सैन्य अभ्यास ‘राम प्रहार’ को सफलतापूर्वक संपन्न किया। अभ्यास का समापन शनिवार को हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में हुआ। यहां लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, जीओसी-इन-सी, पश्चिमी कमांड ने स्वयं पहुंचकर इस महत्वपूर्ण सैन्य अभियान का निरीक्षण व मान्यकरण किया।
Trending Videos
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि सैन्य अभ्यास ‘राम प्रहार’ एक प्रमुख, एकीकृत सशस्त्र बलों का संयुक्त युद्धाभ्यास था, जो भारतीय सेना की आधुनिक, अनुकूलनशील, त्वरित और तकनीक-सक्षम क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Dehradun: दूसरे राज्यों से शादी कर उत्तराखंड आईं बेटियों को लाने होंगे कागज, जल्द शुरू होने जा रहा है एसआईआर
अभ्यास ने सेना की ऑपरेशनल मोबिलिटी, मल्टी-डोमेन वॉरफेयर क्षमता व भूमि, वायु और साइबर क्षेत्रों में वास्तविक समय में निर्णय लेने की दक्षता को और अधिक तेज किया है। संवेदनशील क्षेत्रीय सुरक्षा परिस्थितियों के मद्देनज़र यह अभ्यास भारतीय सेना की रणनीतिक दृढ़ता और प्रतिरोधक क्षमता का सशक्त संकेत देता है।