{"_id":"692706a2acfcda910c071d20","slug":"irrigation-minister-meets-up-cm-raises-iqbalpur-canal-construction-issue-dehradun-news-c-5-hld1006-843085-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: सिंचाई मंत्री ने यूपी के सीएम से की मुलाकात, इकबालपुर नहर निर्माण मुद्दा उठाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: सिंचाई मंत्री ने यूपी के सीएम से की मुलाकात, इकबालपुर नहर निर्माण मुद्दा उठाया
विज्ञापन
विज्ञापन
बनबसा बैराज की मरम्मत की भी बात रखी
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर हुई भेंट में हरिद्वार जिले में इकबालपुर नहर निर्माण और बनबसा बैराज की मरम्मत का मुद्दा उठाया। सिंचाई मंत्री ने इकबालपुर नहर के निर्माण की इजाजत देने का अनुरोध किया है ताकि भगवानपुर और आसपास के क्षेत्रों में गिरते भूजल स्तर की समस्या को दूर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि यह नहर किसानों के लिए बहुत लाभकारी होगी और इससे क्षेत्र का विकास होगा। महाराज ने हरिद्वार में स्थित दो नहरों के उत्तराखंड को हस्तांतरण व चंपावत जिले के बनबसा में बने बैराज के वृहद रूप से मरम्मत किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने का भी अनुरोध किया है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में सोलानी व बांणगंगा नदी के तट पर स्थित तीर्थ स्थल शुक्रताल घाट पर जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए भी कहा है ताकि धार्मिक अनुष्ठानों , पर्वों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान घाट पर जल की पर्याप्त उपलब्धता रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर हुई भेंट में हरिद्वार जिले में इकबालपुर नहर निर्माण और बनबसा बैराज की मरम्मत का मुद्दा उठाया। सिंचाई मंत्री ने इकबालपुर नहर के निर्माण की इजाजत देने का अनुरोध किया है ताकि भगवानपुर और आसपास के क्षेत्रों में गिरते भूजल स्तर की समस्या को दूर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि यह नहर किसानों के लिए बहुत लाभकारी होगी और इससे क्षेत्र का विकास होगा। महाराज ने हरिद्वार में स्थित दो नहरों के उत्तराखंड को हस्तांतरण व चंपावत जिले के बनबसा में बने बैराज के वृहद रूप से मरम्मत किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने का भी अनुरोध किया है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में सोलानी व बांणगंगा नदी के तट पर स्थित तीर्थ स्थल शुक्रताल घाट पर जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए भी कहा है ताकि धार्मिक अनुष्ठानों , पर्वों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान घाट पर जल की पर्याप्त उपलब्धता रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन