Dehradun: मुंबई से दून आ रही इंडिगो की फ्लाइट से टकराया पक्षी, सावधानी से कराई लैंडिंग, 186 यात्री थे सवार
Dehradun News: बीते 28 अक्तूबर की शाम छह बजे दून से बंगलूरू जा रही इंडिगो की ही एक उड़ान में टेक ऑफ के समय बर्ड हिट की घटना हुई थी। आज फिर बर्ड हिट की घटना हुई।
विस्तार
मुंबई से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट से पक्षी टकरा गया। इससे विमान के अगले हिस्से को क्षति पहुंची है। इस प्लेन में कुल 186 हवाई यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं।
इंडिगो की उड़ान संख्या आईजीओ-5032 एयरबस-320 शाम को मुंबई से देहरादून आ रही थी। एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले विमान के अगले हिस्से से पक्षी टकरा गया। हालांकि शाम करीब 6:30 बजे यह फ्लाइट दून एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई। इसके बाद इंजीनियरों ने चेक किया तो पता चला कि विमान के अगले हिस्से से पक्षी टकराया है, जिससे उसके अगले हिस्से को नुकसान हुआ है।
पैसेंजरों को उतारने के बाद इस विमान को एयरपोर्ट पार्किंग में मरम्मत के लिए खड़ा किया गया है। दून एयरपोर्ट से इस उड़ान से मुंबई जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए कंपनी ने दूसरे विमान की व्यवस्था की।
Rishikesh: गोवा बीच में नहाते समय गंगा में बहा नोएडा का युवक, दूसरे को राफ्ट गाइड ने बचाया, खोजबीन जारी
रनवे और एयरपोर्ट क्षेत्र का किया निरीक्षण
बर्ड हिट की पुष्टि के बाद एयरपोर्ट कर्मियों ने रनवे और एयरपोर्ट क्षेत्र का निरीक्षण किया लेकिन कहीं भी कोई मृत पक्षी नहीं मिला। इससे साफ है कि एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर कहीं विमान से पक्षी टकराया है। उल्लेखनीय है कि बीते 28 अक्तूबर की शाम छह बजे दून से बंगलूरू जा रही इंडिगो की ही एक उड़ान में टेक ऑफ के समय बर्ड हिट की घटना हुई थी। तब बाएंं इंजन से पक्षी के टकराने से इंजन में तेज आवाज आनी शुरू हो गई थी। कुछ देर बाद इस उड़ान को सुरक्षित दून एयरपोर्ट पर उतारा गया था।
मुंबई से दून आ रही इंडिगो की फ्लाइट के अगले हिस्से से पक्षी टकराया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। जिस कारण दून से मुंबई जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई है।
- भूपेश चंद्र हंस नेगी, एयरपोर्ट निदेशक