{"_id":"6471de7a7759bd35ad0447f3","slug":"kidnapping-two-children-people-caught-and-thrashed-accused-youth-roorkee-uttarakhand-news-in-hindi-2023-05-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: दिनदहाड़े दो बच्चों का अपहरण कर भाग रहा था युवक, लोगों ने पकड़कर की जमकर धुनाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: दिनदहाड़े दो बच्चों का अपहरण कर भाग रहा था युवक, लोगों ने पकड़कर की जमकर धुनाई
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 27 May 2023 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार को शमशेर का डेढ़ साल का बेटा हम्माद घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और उसने बच्चे को गोद में उठा लिया। साथ ही कुछ दूरी पर चलकर आरोपी ने बच्चे को कमर पर बंधी एक कपड़े की झोली में डाल लिया और फरार हो गया।

दिनदहाड़े बच्चों का अपहरण करता युवक
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
दिनदहाड़े घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों का अपहरण करके भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी बच्चा चोर गिरोह से जुड़ा है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुर गांव निवासी शमशेर ट्रक चालक है। शनिवार को शमशेर का डेढ़ साल का बेटा हम्माद घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और उसने बच्चे को गोद में उठा लिया। साथ ही कुछ दूरी पर चलकर आरोपी ने बच्चे को कमर पर बंधी एक कपड़े की झोली में डाल लिया और फरार हो गया।
इसके बाद युवक कुछ दूरी पर दूसरी गली में पहुंचा और एक घर के बाहर खेल रहे दो साल के बच्चे को गोद में उठाकर वहां से फरार हो गया। बच्चे रोने न लगे, इस पर युवक गली में ही कुछ दूरी पर खड़ी एक आइसक्रीम की ठेली पर गया और आइसक्रीम खरीदने लगा। इस बीच गोद में लिए बच्चे को गली के कुछ बच्चों ने पहचान लिया और जानकारी गली में खड़े लोगों को दी। लोगों ने युवक से बच्चे को लेकर पूछताछ की।
बच्चे को झोली से बाहर निकाला
युवक ने बच्चे को अपना बेटा बताया और वहां से फरार होने लगा। युवक को फरार होता देख गली के लोगों ने शोर मचा दिया। इस पर भीड़ जमा हो गई और युवक को दबाेच लिया। साथ ही उसकी जमकर मारपीट कर दी। साथ ही बच्चे को गोद से छीन लिया। उन्होंने बच्चे को झोली से बाहर निकाला और उसके माता-पिता की तलाश की।
बच्चे को तलाश करते शमशेर भी गली में पहुंच गया और लोगों को जानकारी दी कि वह उसका बेटा है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि युवक से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। बच्चा चोरी का मामला गंभीर है। हर पहलू पर जांच कराई जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुर गांव निवासी शमशेर ट्रक चालक है। शनिवार को शमशेर का डेढ़ साल का बेटा हम्माद घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और उसने बच्चे को गोद में उठा लिया। साथ ही कुछ दूरी पर चलकर आरोपी ने बच्चे को कमर पर बंधी एक कपड़े की झोली में डाल लिया और फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद युवक कुछ दूरी पर दूसरी गली में पहुंचा और एक घर के बाहर खेल रहे दो साल के बच्चे को गोद में उठाकर वहां से फरार हो गया। बच्चे रोने न लगे, इस पर युवक गली में ही कुछ दूरी पर खड़ी एक आइसक्रीम की ठेली पर गया और आइसक्रीम खरीदने लगा। इस बीच गोद में लिए बच्चे को गली के कुछ बच्चों ने पहचान लिया और जानकारी गली में खड़े लोगों को दी। लोगों ने युवक से बच्चे को लेकर पूछताछ की।
बच्चे को झोली से बाहर निकाला
युवक ने बच्चे को अपना बेटा बताया और वहां से फरार होने लगा। युवक को फरार होता देख गली के लोगों ने शोर मचा दिया। इस पर भीड़ जमा हो गई और युवक को दबाेच लिया। साथ ही उसकी जमकर मारपीट कर दी। साथ ही बच्चे को गोद से छीन लिया। उन्होंने बच्चे को झोली से बाहर निकाला और उसके माता-पिता की तलाश की।
बच्चे को तलाश करते शमशेर भी गली में पहुंच गया और लोगों को जानकारी दी कि वह उसका बेटा है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि युवक से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। बच्चा चोरी का मामला गंभीर है। हर पहलू पर जांच कराई जा रही है।
गली के बच्चों ने दी जानकारी
जिस समय आरोपी युवक बच्चे को आइसक्रीम दिला रहा था, वहीं, पास में ही गली के कुछ बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने अनजान युवक की गोद में बच्चे को देखा और गली में खड़े लोगों को बताया कि बच्चा पास के ही घर का है। इस पर शक होने पर लोगों ने युवक से जानकारी ली थी। जिसके बाद आरोपी युवक पकड़ा गया।
बच्चों के अपहरण कर फरार हो रहे युवक के पकड़े जाने बाद पुलिस और आसपास के लोगों ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें युवक डेढ़ साल के हम्माद को गोद में उठाकर ले जाते कैद हो गया। बताया जा रहा है कि युवक के पास कपड़े की झोली के अलावा एक बैग भी था।
जिस समय आरोपी युवक बच्चे को आइसक्रीम दिला रहा था, वहीं, पास में ही गली के कुछ बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने अनजान युवक की गोद में बच्चे को देखा और गली में खड़े लोगों को बताया कि बच्चा पास के ही घर का है। इस पर शक होने पर लोगों ने युवक से जानकारी ली थी। जिसके बाद आरोपी युवक पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: टिहरी जिले में दर्दनाक हादसा, गजा-खाड़ी मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटनाबच्चों के अपहरण कर फरार हो रहे युवक के पकड़े जाने बाद पुलिस और आसपास के लोगों ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें युवक डेढ़ साल के हम्माद को गोद में उठाकर ले जाते कैद हो गया। बताया जा रहा है कि युवक के पास कपड़े की झोली के अलावा एक बैग भी था।