उत्तराखंड के टिहरी जिले में यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है। बताया गया कि बस में करीब 36 लोग सवार थे।
{"_id":"5b84d58042c79246390379e1","slug":"mini-bus-fell-into-gorge-at-new-tehri-uttarakhand","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड: टिहरी में दर्दनाक हादसा प्राइवेट बस खाई में गिरी, मची चीख-पुकार, दो की मौत व 34 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराखंड: टिहरी में दर्दनाक हादसा प्राइवेट बस खाई में गिरी, मची चीख-पुकार, दो की मौत व 34 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टिहरी
Updated Wed, 29 Aug 2018 07:14 AM IST
विज्ञापन
accident
- फोटो : amar ujala
Trending Videos
छह घायलों की हालत गंभीर
accident
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह नौ बजे नरेंद्र नगर के दोगी पट्टी में मिंडाथ से ऋषिकेश आ रही एक बस खाई में जा गिरी।
विज्ञापन
विज्ञापन
accident
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 34 लोग घायल हो गए। 21 मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। 13 गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स में रैफर किया गया है।
accident
घायलों को स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की टीम द्वारा ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है। छह घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
विज्ञापन
accident
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। घटना स्थल ऋषिकेश से 50 किमी. दूर है। सूचना मिलते ही जौलीग्रांट और ऋषिकेश से सडीआरएफ टीम दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुई और राहत बचाव कार्य शुरू किया।