{"_id":"6774427c799c9cd0ad04eb6c","slug":"one-day-bar-licenses-doubled-this-time-compared-to-last-year-half-in-dehradun-dehradun-news-c-5-1-drn1030-583156-2025-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Year 2025: उत्तराखंड में पिछले साल से इस बार दोगुने हुए वन डे बार लाइसेंस, आधे देहरादून में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
New Year 2025: उत्तराखंड में पिछले साल से इस बार दोगुने हुए वन डे बार लाइसेंस, आधे देहरादून में
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Wed, 01 Jan 2025 07:13 PM IST
सार
हर साल 31 दिसंबर की रात को शहर, कस्बों से लेकर देहात क्षेत्रों में पार्टियां होती हैं। कुछ इसके लिए वन डे बार लाइसेंस लेकर इसे नियमानुसार आयोजित कराते हैं। जबकि, बहुत से लोग नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से शराब परोसते हैं।
विज्ञापन
शराब
- फोटो : Freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
नए साल की पूर्व संध्या पर इस साल पिछले साल से दोगुने यानि 600 से ज्यादा वन डे बार लाइसेंस लिए गए हैं। इनमें आधे से ज्यादा देहरादून में हैं। जबकि, एक तिहाई नैनीताल जिले में लिए गए हैं। इससे आबकारी विभाग को खासा राजस्व भी मिला है। इसे महकमा अपनी प्रवर्तन की कार्रवाई का परिणाम मान रहा है। यही नहीं महकमा इस बार पिछले साल की समान अवधि में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त करने में भी कामयाब रहा।
Trending Videos
बता दें कि हर साल 31 दिसंबर की रात को शहर, कस्बों से लेकर देहात क्षेत्रों में पार्टियां होती हैं। कुछ इसके लिए वन डे बार लाइसेंस लेकर इसे नियमानुसार आयोजित कराते हैं। जबकि, बहुत से लोग नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से शराब परोसते हैं। मगर, इस साल लोगों की जागरूकता समझें या प्रवर्तन का डर वन डे बार लाइसेंस इस बार पिछले साल से दोगुने लिए गए। पिछले साल 329 वन डे बार लाइसेंस लिए गए थे। जबकि, इस साल 600 से ज्यादा बार लाइसेंस लिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
New Year: केदारकांठा में नए साल का जश्न मनाने उमड़े पर्यटक, खूबसरत वादियों की तस्वीरें देख नजर नहीं हटेगी
इनमें 300 से ज्यादा अकेले देहरादून में लिए गए हैं। यहां विशेषकर देहरादून शहर, मसूरी, विकासनगर, डोईवाला आदि क्षेत्र शामिल हैं। वहीं, नैनीताल में यह संख्या लगभग 200 रही। बाकी लाइसेंस अन्य जिलों में लिए गए हैं। आबकारी आयुक्त हरीचंद सेमवाल ने बताया कि आबकारी महकमा लगातार प्रवर्तन की कार्रवाई कर रहा है।
इसी का परिणाम है कि लोग नियमानुसार चले और वन डे बार लाइसेंस लेकर शराब परोसी गई। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी न हो इसके लिए लगातार चेकपोस्ट पर चेकिंग की जा रही है। स्थानीय पुलिस के साथ भी समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है। ताकि, बाहर से सस्ती शराब नए साल जैसे खास मौकों पर तस्करी न हो।