सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Petrol diesel run out in Mussoorie problems will increase if road is not opened Dehradun Flood road closed

Dehradun Disaster: मसूरी में पेट्रोल-डीजल खत्म, सड़क न खुली तो बढ़ेगी परेशानी, दुकानों में राशन की किल्लत

संवाद न्यूज एजेंसी, मसूरी। Published by: रेनू सकलानी Updated Wed, 17 Sep 2025 09:08 PM IST
विज्ञापन
सार

देहरादून से मसूरी जाने वाले दोनों मार्ग भी बंद हैं। ऐसे में मुख्य मार्ग और किमाड़ी मार्ग से बुधवार को भी आवाजाही शुरू नहीं हो सकी। इसके लिए पुलिस ने एक दिन पहले ही जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित की थी ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही मुख्य पांवटा हाईवे का दबाव दूसरे दिन भी शिमला बाईपास रोड पर रहा। 

Petrol diesel run out in Mussoorie problems will increase if road is not opened Dehradun Flood road closed
मसूरी-दून मार्ग बंद होने से बढ़ी मुश्किलें - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मसूरी-दून मार्ग बंद होने से शहर में जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित है। शहर के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल खत्म हो गया है। जल्द मार्ग नहीं खुला तो परेशानी बढ़ सकती है। शहर में सब्जी, दूध की किल्लत भी होने लगी है।

loader

मसूरी-दून मार्ग स्थित अधिकांश दुकानों, रेस्टोरेंट में खाने के सामान की किल्लत हो गई है। मार्ग पर फंसे लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या है। पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ लग रही है। पंप संचालक नीरज अग्रवाल ने बताया कि उनके पंप पर जिला पूर्ति अधिकारी ने तीन हजार लीटर पेट्रोल-डीजल आपदा प्रबंधन के लिए रिजर्व कराया है। ऐसे में डीजल खत्म हो चुका है। पेट्रोल भी जल्द खत्म होने की संभावना है। दूसरे पेट्रोल पंपों पर भी पेट्रोल-डीजल खत्म होने की कगार पर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें...Dehradun Disaster: पांच और शव मिले, मृतकों की संख्या 22 हुई, 23 अब भी लापता, दून का मसूरी से कटा संपर्क

घर लौटने के लिए होटलों से निकले पर्यटक, पुलिस ने रोका

शहर में घूमने आए पर्यटक भी फंसे हुए हैं। वह घर जाने के लिए होटलों से निकल रहे हैं लेकिन चूनाखाला में पुलिस ने बैरियर लगा दिया है। यहां पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रोका जा रहा है। शहर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि मसूरी-दून मार्ग पर वैली ब्रिज बनने के बाद ही लोगों को छोटे वाहनों से आगे जाने दिया जाएगा। गलोगी के पास भी सड़क पर दरारें आई हैं। बताया कि कुछ लोगों की ओर से पर्यटकों को दून छोड़ने की एवज में मोटी रकम लेने की शिकायत मिली है इस पर भी पुलिस की नजर है। कोल्हूखेत, चूनाखाला, किंग्रेग में लोगों को हर स्थिति की जानकारी दी जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed