{"_id":"6513b467d3056bfce508ad63","slug":"police-caught-bangladeshi-in-roorkee-urs-case-registered-uttarakhand-news-in-hindi-2023-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"रुड़की न्यूज: बिना वीजा-पासपोर्ट कलियर में रहे बांग्लादेशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2012 में आया था गुजरात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रुड़की न्यूज: बिना वीजा-पासपोर्ट कलियर में रहे बांग्लादेशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2012 में आया था गुजरात
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 27 Sep 2023 11:23 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस और खुफिया विभाग ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने पहले खुद को गुजरात का निवासी बताया। पुलिस की सख्ती के बाद उसने खुद को बांग्लादेश निवासी बताया।

पकड़ा गया बांग्लादेशी
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
कलियर पुलिस ने बिना वीजा और पासपोर्ट कलियर में रह रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी दो दिन पूर्वी कलियर में आया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बांग्लादेशी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
कलियर में चल रहे उर्स को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस और खुफिया विभाग की ओर से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। मंगलवार देर रात पुलिस और खुफिया विभाग ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने पहले खुद को गुजरात का निवासी बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें,,,चारधाम यात्रा अपडेट: केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर, खुला पोर्टल
इसके बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो बताया कि उसका नाम और पता शेख अब्दुल रफीक पुत्र शेख अब्दुल अजीज उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी ग्राम मोनी, पोस्ट/ जिला बागेरहाट डिविजन खुलना, बांग्लादेश है। साथ ही बताया कि वह बिना वीजा और पासपोर्ट के वर्ष 2012 में गुजरात आया था और वहीं जाकर मजदूरी करने लगा था।
दो दिन पूर्व ही वह गुजरात से ट्रेन के जरिए कलियर आया था। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट
कमेंट X