सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Property dealer committed theft in the record room of Nagar Nigam Dehradun News

Dehradun: प्रॉपर्टी डीलर ने नगर निगम के रिकार्ड रूम में की थी चोरी, जमीन का दाखिल खारिज करने की कोशिश

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 12 May 2025 03:02 PM IST
विज्ञापन
सार

एसएसपी ने बताया कि कुलदीप एक कंपनी में काम करता है। उसे इन्होंने चार मई की रात में नगर निगम के बाहर खड़ा किया था। ताकि अगर कोई गतिविधि हो तो वह सूचना दे दे। घटना की रात ये दोनों नगर निगम के पिछले दरवाजे से दाखिल हुए। इसके बाद वहां रखी सीढ़ी से स्टोर रूम तक पहुंचे और बड़े पेचकस से ताला तोड़कर स्टोर रूम में दाखिल हो गए।

Property dealer committed theft in the record room of Nagar Nigam Dehradun News
नगर निगम - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader

विस्तार
Follow Us

एक व्यक्ति की जमीन का दाखिल खारिज खुद करने के लिए नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से प्रॉपर्टी डीलर ने रजिस्टर चोरी किया था। पुलिस ने सहारनपुर के सावलपुर नवादा के रहने वाले रविंद्र राणा नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया। मगर, जिस रजिस्टर को चोरी करना चाह रहा था उसके स्थान पर कोई दूसरा चोरी कर लिया।

Trending Videos


पुलिस ने रजिस्टर को भी आशारोड़ी के जंगलों से बरामद कर लिया है। इस मामले में चोरी शामिल उसका भाई और बाहर निगरानी कर रहा एक युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है। सभी की तलाश की जा रही है।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गत चार मई को नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से रजिस्टर चोरी होने की शिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन



इसमें सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किए गए। इनके आधार पर आरोपियों की पहचान के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने रविवार को हुलिए के आधार पर रविंद्र राणा को हिरासत में ले लिया। रविंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह एलएलबी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता है।

उसकी मुलाकात प्रवीण रावत नाम के एक व्यक्ति से हुई थी। प्रवीण रावत दिल्ली निवासी राजकिशोर की राजपुर रोड स्थित जमीन बिकवाना चाह रहा था। मगर कागजातों में कुछ गलती होने के कारण इसका दाखिल खारिज राजकिशोर के नाम पर नहीं हो रहा था। इसके बाद राजकिशोर ने रविंद्र से संपर्क किया।
 

घटना की रात दोनों नगर निगम के पिछले दरवाजे से दाखिल हुए

रविंद्र को राजकिशोर ने कहा कि वह दाखिल खारिज कराने पर उसे दो प्रतिशत का कमीशन देगा। इसके अलावा कुल जमीन में पांच हजार रुपये प्रति गज के हिसाब से भुगतान भी करेगा। इसके बाद रविंद्र रावत ने प्रयास शुरू कर दिए। कई बार चक्कर काटे मगर कामयाब नहीं हो पाया। इसके बाद उसने मन बना लिया कि वह खुद ही रजिस्टर चोरी कर दाखिल खारिज कर लेगा। इसके लिए वह नगर निगम के स्टोर रूम में 27 बटे 27 रजिस्टर चोरी करने की योजना बनाने लगा।

इसके लिए उसने अपने भाई योगेश को साथ लिया। साथ ही अपने एक रिश्तेदार कुलदीप को भी योजना में शामिल किया। एसएसपी ने बताया कि कुलदीप एक कंपनी में काम करता है। उसे इन्होंने चार मई की रात में नगर निगम के बाहर खड़ा किया था। ताकि अगर कोई गतिविधि हो तो वह सूचना दे दे। घटना की रात ये दोनों नगर निगम के पिछले दरवाजे से दाखिल हुए। इसके बाद वहां रखी सीढ़ी से स्टोर रूम तक पहुंचे और बड़े पेचकस से ताला तोड़कर स्टोर रूम में दाखिल हो गए।

वहां बहुत ढूंढने पर भी रजिस्टर नहीं मिला। इसके बाद उसका भाई योगेश रजिस्टर ढूंढने लगा। योगेश को एक रजिस्टर मिला लेकिन यह बकराल वाला का लेखा जोखा रजिस्टर था। ऐसे में वह इस रजिस्टर को वापस रखने लगा लेकिन वहां एक महिला आ गई।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand News:  छोटा कारोबार शुरू करने के लिए सरकार देगी चार गुणा तक ऋण, नई नीति का प्रस्ताव तैयार

इस पर दोनों भाई इस रजिस्टर को लेकर आ गए। रजिस्टर को उन्होंने एक पन्नी में रखा और आशारोड़ी जंगलों में फेंक दिया। एसएसपी ने बताया कि रजिस्टर को बरामद कर लिया गया है। योगेश और कुलदीप की तलाश की जा रही है। इसके अलावा प्रवीण रावत और राजकिशोर की इसमें क्या भूमिका है। इसकी भी जांच की जा रही है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed