{"_id":"6931abc9140418c82b063397","slug":"proposals-for-three-336-mw-hydropower-projects-approved-dehradun-news-c-5-drn1043-849330-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: 336 मेगावाट की तीन जल विद्युत परियोजनाओं के प्रस्ताव मंजूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: 336 मेगावाट की तीन जल विद्युत परियोजनाओं के प्रस्ताव मंजूर
विज्ञापन
विज्ञापन
- यूजेवीएनएल की 131वीं बोर्ड बैठक में सभी विद्युत गृहों के बीमा कराने का प्रस्ताव भी पास
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। यूजेवीएनएल की प्रदेश में 336 मेगावाट की तीन जल विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है। बृहस्पतिवार को हुई 131वीं बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
यूजेवीएनएल अध्यक्ष व मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। बैठक के बाद एमडी डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि राज्य में ऊर्जा उत्पादन को गति देने के लिए प्रस्तावित 120 मेगावाट क्षमता की सरकारी भ्योल रुपसियाबगड़, 102 मेगावाट की मोरी त्यूणी और 114 मेगावाट की सेला उर्थिंग जल विद्युत परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों को आवश्यक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसमें सरकारी भ्योल रुपसियाबगड़ परियोजना के विद्युत यांत्रिक कार्यों की पुनरीक्षित लागत भी शामिल है।
बोर्ड ने निगम के परिचालन के तहत विद्युतगृहों एवं अन्य घटकों को वर्ष 2026-27 के लिए बीमित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसी के साथ 1907 में स्थापित 3.5 मेगावाट की गलोगी लघु जल विद्युत परियोजना के आरएमयू के पश्चात कैपिटल संशोधित टैरिफ के लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष याचिका दायर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। 11 वृहद जल विद्युत परियोजनाओं के टैरिफ पिटिशन के विचलन से स्वीकृत प्रस्ताव का भी संज्ञान निदेशक मंडल ने लिया।
बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा डॉ. आर मिनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव वित्त हिमांशु खुराना के साथ ही इंदु कुमार पांडेय, बीपी पांडेय, पराग गुप्ता, पीसी ध्यानी, सुरेश चन्द्र बलूनी, एके सिंह, सुधाकर बडोनी मौजूद रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। यूजेवीएनएल की प्रदेश में 336 मेगावाट की तीन जल विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है। बृहस्पतिवार को हुई 131वीं बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
यूजेवीएनएल अध्यक्ष व मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। बैठक के बाद एमडी डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि राज्य में ऊर्जा उत्पादन को गति देने के लिए प्रस्तावित 120 मेगावाट क्षमता की सरकारी भ्योल रुपसियाबगड़, 102 मेगावाट की मोरी त्यूणी और 114 मेगावाट की सेला उर्थिंग जल विद्युत परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों को आवश्यक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसमें सरकारी भ्योल रुपसियाबगड़ परियोजना के विद्युत यांत्रिक कार्यों की पुनरीक्षित लागत भी शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड ने निगम के परिचालन के तहत विद्युतगृहों एवं अन्य घटकों को वर्ष 2026-27 के लिए बीमित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसी के साथ 1907 में स्थापित 3.5 मेगावाट की गलोगी लघु जल विद्युत परियोजना के आरएमयू के पश्चात कैपिटल संशोधित टैरिफ के लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष याचिका दायर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। 11 वृहद जल विद्युत परियोजनाओं के टैरिफ पिटिशन के विचलन से स्वीकृत प्रस्ताव का भी संज्ञान निदेशक मंडल ने लिया।
बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा डॉ. आर मिनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव वित्त हिमांशु खुराना के साथ ही इंदु कुमार पांडेय, बीपी पांडेय, पराग गुप्ता, पीसी ध्यानी, सुरेश चन्द्र बलूनी, एके सिंह, सुधाकर बडोनी मौजूद रहे।