{"_id":"687df311e72c61d3ef02261f","slug":"soldier-dies-of-heart-attack-got-married-just-a-month-ago-kotdwar-uttarakhand-news-in-hindi-2025-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: हार्ट अटैक से जवान की मौत, एक महीने पहले ही हुई थी शादी, घर की खुशियां मातम में बदली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: हार्ट अटैक से जवान की मौत, एक महीने पहले ही हुई थी शादी, घर की खुशियां मातम में बदली
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार (पौड़ी)।
Published by: रेनू सकलानी
Updated Mon, 21 Jul 2025 01:42 PM IST
सार
हार्टअटैक से जवान की मौत हो गई। एक महीने पहले ही जवान की शादी हुई थी। घर की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई।
विज्ञापन
जवान लोकेंद्र प्रताप
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गढ़वाल राइफल्स में तैनात 26 वर्षीय फौजी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। फौजी की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। जिस घर में अभी-अभी खुशियां का माहौल था, वहां सन्नाटा पसर गया।
Trending Videos
लोकेंद्र प्रताप, पुत्र भगत सिंह, गांव कटाखोली (पोस्ट नवाखाल), श्रीनगर पौड़ी निवाली आठ साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे।
लोकेंद्र हाल ही में गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में ट्रेनिंग पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि रात 11:30 बजे तक उन्होंने परिजनों से बातचीत की थी। उसके बाद वे सो गए। अगली सुबह 4:30 बजे तक लोकेंद्र उठे नहीं। जब साथी उठाने पहुंचे तो वे अचेत अवस्था में पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: खराब बोर्ड परीक्षाफल पर पहाड़ चढ़ेंगे शिक्षक, तबादला नियमावली तैयार, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
डॉक्टरों ने हार्ट अटैक मौत का कारण बताया है। 8 जून को ही उनकी शादी हुई थी, परिवार में खुशी का माहौल था। अब वही घर मातम में डूब गया है।