Uttarakhand: चैंपियन के कार चालक की जानकारी होगी तलब, ओवरस्पीडिंग के चालान लंबित होने पर आरटीओ सख्त
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की कार के उत्तराखंड में ओवर स्पीडिंग के चार चालान लंबित होने पर आरटीओ सख्त हो गया है। विभाग ने एक नोटिस तैयार किया है, जिसे चैंपियन को भेजा जाएगा।
विस्तार
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की कार के लंबित ओवरस्पीडिंग के चालानों के मामले में परिवहन विभाग सख्त है। विभाग बुधवार को चैंपियन को इसका नोटिस भेजकर जानकारी तलब करेगा। इसमें आपराधिक घटना के समय कार चलाने वाले व्यक्ति का लाइसेंस मंगवाया जाएगा।
गौरतलब है कि 14 नवंबर की रात चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे यशोवर्धन के बीच तब विवाद हो गया था जब यशोवर्धन ने उसकी कार को ओवरटेक करने के लिए जगह नहीं दी। दिव्य प्रताप ने रोककर उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने प्राथिमिकी दर्ज की थी। जिस कार से दिव्य प्रताप ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था उस कार के उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में 19 चालान हुए हैं। इसमें से 18 चालान सिर्फ ओवरस्पीडिंग के हैं। इनमें से चार चालान उत्तराखंड में हुए हैं।
चैंपियन को भेजा जाएगा नोटिस
उत्तराखंड में हुए चालानों को लेकर परिवहन विभाग सख्त है। अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को विभाग ने एक नोटिस तैयार किया है। यह नोटिस आज बुधवार को चैंपियन को भेजा जाएगा। इसमें सभी लंबित चालान को भी संलग्न किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इसमें चैंपियन से यह जानकारी मांगी जाएगी कि जिस दिन नियमों का उल्लंघन कर कार चलाई जा रही थी उस दौरान कौन चालक मौजूद था। उसकी लिखित में जानकारी भेजनी होगी। इसके साथ संबंधित चालक का लाइसेंस भी परिवहन विभाग के पास भेजना होगा।
एक से अधिक बार एक ही चालक होने पर हमेशा के लिए रद्द होगा लाइसेंस
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मांगी गई जानकारी में अगर एक से अधिक बार एक ही चालक चालान कटने के दौरान मिलता है, तो हमेशा के लिए उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसके अलावा जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके अलावा कार के चालान समय से न भरने के लिए स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इनमें से जो भी चालान 90 दिनों से अधिक समय के हैं उन्हें कोर्ट भेजा जाएगा। विशेष परिस्थितियों में गाड़ी भी सीज की जा सकती है।
ये भी पढ़ें...उत्तराखंड: वीरान गांवों में फिर आई बहार, युवा लौट रहे घर-द्वार, 25 से 35 आयु वर्ग के 43% ने किया रिवर्स पलायन
आज कार के मालिक पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को नोटिस भेजा जा रहा है। उनसे चालक का लाइसेंस जमा करवाकर कार्रवाई की जाएगी। -संदीप सैनी, संभागीय परिवहन अधिकारी, देहरादून।