सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Transport department issues notice to former MLA Champion details of car driver to be sought Uttarakhand news

Uttarakhand: चैंपियन के कार चालक की जानकारी होगी तलब, ओवरस्पीडिंग के चालान लंबित होने पर आरटीओ सख्त

अंकित यादव, संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Wed, 19 Nov 2025 11:38 AM IST
सार

पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की कार के उत्तराखंड में ओवर स्पीडिंग के चार चालान लंबित होने पर आरटीओ सख्त हो गया है। विभाग ने एक नोटिस तैयार किया है, जिसे चैंपियन को भेजा जाएगा।

विज्ञापन
Transport department issues notice to former MLA Champion details of car driver to be sought Uttarakhand news
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन - फोटो : सोशल मीडिया हैंडल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की कार के लंबित ओवरस्पीडिंग के चालानों के मामले में परिवहन विभाग सख्त है। विभाग बुधवार को चैंपियन को इसका नोटिस भेजकर जानकारी तलब करेगा। इसमें आपराधिक घटना के समय कार चलाने वाले व्यक्ति का लाइसेंस मंगवाया जाएगा।

Trending Videos

गौरतलब है कि 14 नवंबर की रात चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे यशोवर्धन के बीच तब विवाद हो गया था जब यशोवर्धन ने उसकी कार को ओवरटेक करने के लिए जगह नहीं दी। दिव्य प्रताप ने रोककर उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने प्राथिमिकी दर्ज की थी। जिस कार से दिव्य प्रताप ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था उस कार के उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में 19 चालान हुए हैं। इसमें से 18 चालान सिर्फ ओवरस्पीडिंग के हैं। इनमें से चार चालान उत्तराखंड में हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


चैंपियन को भेजा जाएगा नोटिस

उत्तराखंड में हुए चालानों को लेकर परिवहन विभाग सख्त है। अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को विभाग ने एक नोटिस तैयार किया है। यह नोटिस आज बुधवार को चैंपियन को भेजा जाएगा। इसमें सभी लंबित चालान को भी संलग्न किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इसमें चैंपियन से यह जानकारी मांगी जाएगी कि जिस दिन नियमों का उल्लंघन कर कार चलाई जा रही थी उस दौरान कौन चालक मौजूद था। उसकी लिखित में जानकारी भेजनी होगी। इसके साथ संबंधित चालक का लाइसेंस भी परिवहन विभाग के पास भेजना होगा।

एक से अधिक बार एक ही चालक होने पर हमेशा के लिए रद्द होगा लाइसेंस

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मांगी गई जानकारी में अगर एक से अधिक बार एक ही चालक चालान कटने के दौरान मिलता है, तो हमेशा के लिए उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसके अलावा जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके अलावा कार के चालान समय से न भरने के लिए स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इनमें से जो भी चालान 90 दिनों से अधिक समय के हैं उन्हें कोर्ट भेजा जाएगा। विशेष परिस्थितियों में गाड़ी भी सीज की जा सकती है।

ये भी पढ़ें...उत्तराखंड: वीरान गांवों में फिर आई बहार, युवा लौट रहे घर-द्वार, 25 से 35 आयु वर्ग के 43% ने किया रिवर्स पलायन

आज कार के मालिक पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को नोटिस भेजा जा रहा है। उनसे चालक का लाइसेंस जमा करवाकर कार्रवाई की जाएगी। -संदीप सैनी, संभागीय परिवहन अधिकारी, देहरादून।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed