{"_id":"66b08563ce97c081050d82db","slug":"two-women-health-deteriorated-after-eating-wild-mushrooms-one-died-uttarakhand-2024-08-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: जंगली मशरूम खाने दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान एक ने तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: जंगली मशरूम खाने दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान एक ने तोड़ा दम
संवाद न्यूज एजेंसी, चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी)
Published by: रेनू सकलानी
Updated Mon, 05 Aug 2024 01:34 PM IST
सार
जंगली मशरूम खाने से दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई। एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
जंगली मशरूम।
विज्ञापन
विस्तार
उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ के जोगत मल्ला में दो अलग-अलग परिवार की दो महिलाओं की जंगली मशरूम खाने से तबीयत बिगड़ गई। एक महिला की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
रविवार को प्रखंड के जोगत मल्ला में दो महिलाएं जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। इस दौरान महिलाएं जंगली मशरूम घर ले आई। जंगली मशरूम खाने से दोनों की तबीयत बिगड़ गई। मृतका बिंदा देवी (60) पत्नी वेदप्रकाश घर में अकेली रहती थी। दूसरी महिला ममता देवी (40) पत्नी स्व. कन्हैया लाल के साथ एक बेटा रहता है, लेकिन गनीमत रही बच्चे ने मशरूम नहीं खाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Amar Ujala Samvad: क्रिकेट के बाद राजनीति के लिए तैयार मोहम्मद शमी, सवालों की गुगली पर खूब लगाए चौके-छक्के
दोनों महिलाओं की तबीयत बिगड़ी तो पड़ोसी दोनों को इलाज के लिए देर रात लाए। सीएचसी चिन्यालीसौड में इलाज के दौरान बिन्दा देवी की मौत हो गई, और दूसरी महिला ममता देवी की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।