सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri did not get protocol in Independence Day program complained to CS

Uttarakhand: स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्पीकर खंडूड़ी को नहीं मिला प्रोटकॉल, सीएस से की शिकायत

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 18 Aug 2025 10:10 PM IST
सार

कार्यक्रम के मानचित्र की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र में लिखा गया कि स्पीकर के बैठने का स्थान गंगा में मुख्यमंत्री के पश्चात निर्धारित किया गया। प्रथम दृष्टया अध्यक्ष के बैठने के लिए उनकी गरिमा का उचित ध्यान नहीं रखा गया जो खेद का विषय है।

विज्ञापन
Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri did not get protocol in Independence Day program complained to CS
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्वतंत्रता दिवस पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उचित प्रोटोकॉल न मिलने से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने नाराजगी जताई है। उन्होंने उप सचिव विधानसभा के माध्यम से मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को पत्र भेजकर प्रोटोकॉल के उल्लंघन के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

Trending Videos


राजधानी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बाद प्रोटोकॉल के उल्लंघन का यह दूसरा मामला है। विधानसभा के उप सचिव (लेखा) हेमचंद्र पंत ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया गया था। शासन ने निमंत्रण पत्र के साथ परेड ग्राउंड की व्यवस्था का एक मानचित्र भी भेजा था। मानचित्र की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र में लिखा गया कि स्पीकर के बैठने का स्थान गंगा में मुख्यमंत्री के पश्चात निर्धारित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


उत्तराखंड विधानसभा सत्र: भराड़ीसैंण में धारा 163 लागू, प्रदर्शनों पर रोक, सुरक्षा में 804 पुलिसकर्मी तैनात

प्रथम दृष्टया अध्यक्ष के बैठने के लिए उनकी गरिमा का उचित ध्यान नहीं रखा गया जो खेद का विषय है। विधानसभा अध्यक्ष का सांविधानिक पद है और बैठने की जो व्यवस्था की गई वह इस पद की अवमानना है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर अप्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने पत्र में कहा कि वह स्वयं यह महसूस करते हैं कि जब विधानसभा अध्यक्ष को उनकी गरिमा के अनुकूल सम्मानजनक स्थान आवंटित नहीं हो रहा है तो ऐसे में उनका कार्यक्रम में शामिल होना उचित नहीं होगा। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई की अपेक्षा की।

दून के नगर मजिस्ट्रेट भेजा स्पष्टीकरण

नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह की ओर से भेजे गए स्पष्टीकरण में बताया गया है कि विस अध्यक्ष के निजी सचिव चन्द्रेश गौड़ से कार्यक्रम के लिए जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्पीकर उक्त दिवस पर विधानसभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी। इसलिए परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगी। कहा कि निजी सचिव को स्पीकर के बैठने के स्थान के संबंध में भी जानकारी दे दी गई थी। जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed