Uttarakhand Board Result: बोर्ड का कारनामा, मेरिट लिस्ट में दो बार लिख डाला एक बच्चे का नाम, अब छात्र परेशान
स्नेहा दून एकेडमी की हर्षिता खजवाल को मेरिट लिस्ट में पहले 16वां और फिर 21वां स्थान दिया गया। एसवीएमआईसी आवास विकास, ऋषिकेश की कुमकुम जोशी को भी 17वें और 22वें स्थान पर रखा गया है। ऐसे ही कई नाम भी मेरिट लिस्ट में दो बार जोड़ा गया है।


विस्तार
लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने बृहस्पतिवार को बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया। हालांकि, कई दौर की तैयारियों के बाद भी विभाग ने मेरिट लिस्ट में एक बच्चे का नाम दो बार लिख डाला। जिसका खामियाजा अब छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। उन्हें अपनी रैंक समझने में काफी परेशानी हो रही है।
उत्तराखंड बोर्ड की ओर से तैयार 10वीं के परीक्षा परिणाम पर नजर डालें तो भानियावाला के अमर बूंद एकेडमी की हिमांशी रावत काे प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छठवें और आठवें स्थान पर रखा गया है। ऐसा ही इसी स्कूल की आस्था धामंदा के साथ भी हुआ है। आस्था को मेरिट लिस्ट में आठवें और 10वें स्थान पर रखा गया है।जीजीआईसी बुरांशखंडा की छात्रा मानसी का नाम भी मेरिट लिस्ट में दो अलग-अगल स्थान पर दर्ज किया गया। टट
जबकि एमए घोष आईसी डाकपत्थर की दिव्या चौहान, एसवीएमआईसी आवास विकास, ऋषिकेश की आशना सकलानी, एसवीएमआईसी बाबूगढ़ विकासनगर की दिव्यांशी, एसएसएनआईसी, रानीपोखरी की शिवानी जाखी, जीजीआईसी कौलागढ़, देहरादून की माही, विवेका एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खादरी देहरादून की अंशिका बलूनी, एसवीएमआईसी बाबूगढ़ विकासनगर की रिमझिम गिरी, जीजीआईसी, कारगी ग्रांट की अर्चिता शर्मा, एसएन जोशी एसवीएम इंटर कॉलेज सेलाकुई की कशिश और जीजीआईसी राजपुर रोड की गुनगुन सुधाकर का नाम भी मेरिट लिस्ट में दो बार दर्ज किया गया है।
हर्षिता खजवाल को मेरिट लिस्ट में पहले 16वां फिर 21वां स्थान
ऐसा ही 12वीं के कुछ छात्रों के साथ भी हुआ। स्नेहा दून एकेडमी की हर्षिता खजवाल को मेरिट लिस्ट में पहले 16वां और फिर 21वां स्थान दिया गया। एसवीएमआईसी आवास विकास, ऋषिकेश की कुमकुम जोशी को भी 17वें और 22वें स्थान पर रखा गया है। ऐसे ही सीएनआई बालिका इंटर कॉलेज देहरादून की नेहा प्रजापति, जीजीआईसी माजरी ग्रांट, देहरादून की पूजा रावत का नाम भी मेरिट लिस्ट में दो बार जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें...Chardham Yatra 2023: दो दिन बाद शुरू हुई हेमकुंड साहिब की यात्रा, कड़ाके की ठंड के बीच 1400 तीर्थयात्री रवाना
मेरिट लिस्ट शिक्षा निदेशक देखते हैं। मामला गंभीर है, इसे दिखवाया जाएगा। -बंशीधर तिवारी, शिक्षा महानिदेशक