{"_id":"692156a42caed98c000aef76","slug":"uttarakhand-by-election-bjp-supported-nita-butola-wins-bajira-district-panchayat-seat-with-big-win-rudraprayag-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: उपचुनाव...बजीरा जिला पंचायत सीट पर भाजपा समर्थित नीता बुटोला को मिली बड़ी जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: उपचुनाव...बजीरा जिला पंचायत सीट पर भाजपा समर्थित नीता बुटोला को मिली बड़ी जीत
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 22 Nov 2025 12:21 PM IST
सार
बजीरा जिला पंचायत सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी नीता बुटोला ने कांग्रेस की नीलम बुटोला हराया।
विज्ञापन
बजीरा जिला पंचायत सीट पर भाजपा समर्थित नीता बुटोला की जीत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखंड के अंतर्गत बजीरा न्याय पंचायत वार्ड संख्या आठ की रिक्त जिला पंचायत सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीता बुटोला ने बड़ी जीत हासिल की। नीता बुटोला ने कांग्रेस समर्थित नीलम बुटोला को 1111 मतों के बड़े अंतर से हराया। यह सीट पूर्व जिला पंचायत सदस्य के निधन के बाद रिक्त हुई थी।
Trending Videos
नीता बुटोला को 2532 मत, जबकि नीलम बुटोला को 1421 मत प्राप्त हुए। पिछली त्रिस्तरीय चुनाव में हार के बाद यह जीत नीता बुटोला के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जीत के बाद भाजपा समर्थकों ने जश्न मनाया। रिटर्निंग ऑफिसर खुशवंत सिंह ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Pauri News: डोभाल ढांडरी गांव में गुलदार ने घास काटने गई बुजुर्ग महिला पर किया हमला, बुरी तरह हुई घायल
बजीरा वार्ड की इस जीत के साथ रुद्रप्रयाग जिला पंचायत में भाजपा की स्थिति और मजबूत हो गई है। पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों को 09-09 मत मिले थे, जिसके बाद यह सीट बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। अब इस उपचुनाव के परिणाम ने भाजपा को जिला पंचायत में स्पष्ट बहुमत दिला दिया है।