{"_id":"660572b553ec41f35507e171","slug":"uttarakhand-congress-lok-sabha-candidate-ganesh-godiyal-property-asset-details-2024-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Election 2024: करोड़पति हैं उत्तराखंड कांग्रेस के ये उम्मीदवार, पास में नहीं है कोई वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Election 2024: करोड़पति हैं उत्तराखंड कांग्रेस के ये उम्मीदवार, पास में नहीं है कोई वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 28 Mar 2024 07:12 PM IST
सार
Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: गणेश गोदियाल ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया।
विज्ञापन
गणेश गोदियाल
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड कांग्रेस के पौड़ी सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अपने नामांकन पत्र में 2,72,22,233 रुपए की चल-अचल व 1.20 लाख की पैतृक संपत्ति दर्शायी है। जबकि 2.80 लाख का सोना व बाजार में 57,20,666 रुपए कीमत की 20 नाली जमीन है।
Trending Videos
2018-19 में नवी मुंबई में किशन इंटरप्राइजेज के साथ बाजार दर की करीब 1.75 करोड़ की साझेदारी है। उनके पास कोई वाहन नहीं है, जबकि 87 लाख की देनदारी है। वहीं गोदियाल की पत्नी सुनीता के पास 2,70,7,572 रुपये की चल अचल संपत्ति, 16 लाख की ज्वेलरी व 60 हजार व 2 लाख कीमत के दो वाहन हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Election 2024: अजय भट्ट लखपति तो पत्नी हैं करोड़पति, भाजपा प्रत्याशी की चल संपत्ति 28 लाख बढ़ी; जानिए ब्योरा
दौखा पहन नामांकन करने पहुंचे थे गोदियाल
राठ क्षेत्र निवासी गणेश गोदियाल राठ के प्राचीन व पारंपरिक वस्त्र दौखा (सदरी) पहन कर नामांकन करने पहुंचे थे। उनके साथ मौजूद केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत भी इसी रंग में रंगे नजर आए। गोदियाल के नामांकन व जनसभा के बीच चमोली जिले की नीति घाटी की कुछ महिलाएं भी अपने क्षेत्र के पारंपरिक वस्त्र पहनकर पहुंची थीं।