{"_id":"691611e70ac10f51030eb050","slug":"uttarakhand-congress-new-state-president-godiyal-will-assume-office-on-november-16-met-kumari-selja-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: 16 नवंबर को पदभार संभालेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल, कुमारी सैलजा से की भेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: 16 नवंबर को पदभार संभालेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल, कुमारी सैलजा से की भेंट
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 13 Nov 2025 10:47 PM IST
सार
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से मुलाकात के दौरान उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने व पार्टी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की।
विज्ञापन
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी से मिले प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्ति अध्यक्ष गणेश गोदियाल 16 नवंबर को कांग्रेस भवन में पदभार संभालेंगे। बृहस्पतिवार को उन्होंने नई दिल्ली में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा व सहप्रभारी मनोज यादव से शिष्टाचार भेंट की।
Trending Videos
गोदियाल ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से मुलाकात के दौरान उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने व पार्टी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। गोदियाल ने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को साथ लेकर पार्टी व प्रदेश हित में काम करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस में कलह: विधायक बेहड़ के बेटे समेत 11 पार्षदों का सामूहिक इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र
गोदियाल ने कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति व चुनाव प्रबंधन समिति बनाने का पार्टी हाईकमान का आभार जताया। 16 नवंबर को कांग्रेस भवन में गोदियाल अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। इस दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।