{"_id":"6944e4a156c284228a0e81a9","slug":"uttarakhand-news-ten-lakh-students-did-not-receive-free-notebooks-this-year-read-all-updates-in-hindi-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: प्रदेश के दस लाख छात्र-छात्राओं को इस साल नहीं मिली मुफ्त कॉपियां, बच्चे करते रह गए इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: प्रदेश के दस लाख छात्र-छात्राओं को इस साल नहीं मिली मुफ्त कॉपियां, बच्चे करते रह गए इंतजार
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:20 AM IST
सार
प्रदेश के दस लाख छात्र-छात्राओं को इस साल मुफ्त कॉपियां देने की घोषणा पूरी नहीं हो पाई। छात्र इसके लिए पूरे साल इंतजार करते रह गए।
विज्ञापन
books
- फोटो : adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के 10 लाख छात्र-छात्राओं को इस साल मुफ्त कॉपियां (नोटबुक्स) नहीं मिल पाएगी। अप्रैल 2025 में इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी के बावजूद विभाग ने अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू की है। सरकार ने छात्र-छात्राओं को मुफ्त कॉपी की घोषणा की थी। प्रदेश के लाखों सरकारी और अशासकीय स्कूलों के कक्षा एक से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलना था।
Trending Videos
विभाग का कहना था कि छात्रों को मुफ्त किताबें और स्कूल यूनिफार्म के बाद अब कॉपियां भी मुफ्त मिलेंगी, लेकिन छात्र इसके लिए पूरे साल इंतजार करते रह गए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने छात्रों को मुफ्त कॉपियों के संबंध में सभी सीईओ को निर्देश जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: लोक भवन ने जो दो विधेयक लौटाए, दोबारा विधानसभा में आएंगे, UCC का परीक्षण करेगा विभाग
निर्देश में कहा गया है कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र-छात्राओं को मुफ्त कॉपियां उपलब्ध कराई जानी है। इसके लिए चार दिसंबर 2025 को ऑनलाइन ई निविदा आमंत्रित की गई है।

कमेंट
कमेंट X