सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   uttarakhand news : with cm pushkar singh dhami intervention the new sports policy approved

उत्तराखंड: धामी के दखल से नई खेल नीति को हरी झंडी, कैबिनेट में प्रस्ताव के बाद भी वित्त विभाग ने लगाया था अड़ंगा

न्यजू डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Sun, 08 Aug 2021 01:13 PM IST
सार

प्रदेश में वित्त विभाग की आपत्ति के चलते खेल नीति अधर में लटकी है। खेल नीति को अक्तूबर वर्ष 2020 में इस शर्त के साथ कैबिनेट में लाया गया था कि बाद में वित्त की मंजूरी ले ली जाएगी, लेकिन वित्त विभाग की ओर से बजट को लेकर आपत्ति लगाई गई है।

विज्ञापन
uttarakhand news : with cm pushkar singh dhami intervention the new sports policy approved
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दखल से नई खेल नीति को हरी झंडी मिलने के साथ ही इसमें धन की कमी आड़े नहीं आएगी। अमर उजाला ने तीन अगस्त को खेल नीति में आड़े आ रही धन की बाधा खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा दी जाएगी। खेल नीति भी जल्द आएगी। जिसमें धन की बाधा आड़े नहीं आएगी।

Trending Videos


प्रदेश में वित्त विभाग की आपत्ति के चलते खेल नीति अधर में लटकी है। खेल नीति को अक्तूबर वर्ष 2020 में इस शर्त के साथ कैबिनेट में लाया गया था कि बाद में वित्त की मंजूरी ले ली जाएगी, लेकिन वित्त विभाग की ओर से बजट को लेकर आपत्ति लगाई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है। जिसमें खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


खेल नीति में विशेष रूप से युवाओं में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा का विकास करने के लिए उचित आर्थिक प्रोत्साहन की व्यवस्था होगी। वर्चुअल माध्यम से टोकियो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाली भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें एवं पूरी टीम को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी खिलाड़ी मनोबल बनाए रखें। उन्होंने कहा कि वंदना के शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का मान सम्मान बढ़ा है। सरकार ने वंदना को 25 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है। उन्हें तीलू रौतेली पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। सीएम ने वंदना के भाई सौरभ कटारिया से भी फोन पर बात कर वंदना के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी। भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने उनके उत्साह वर्धन पर सीएम का आभार जताया।

मनोबल ऊंचा रखो वंदना, पूरा देश आपके साथ खड़ा है

वंदना आप अपना मनोबल ऊंच रखो, पूरा देश आपके साथ खड़ा है। जब अच्छा प्रदर्शन हो जाता है तो उसे सभी लोग याद करते हैं, लेकिन हम ऐसी खेल नीति बना रहे हैं कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन से पहले भी याद किया जाए। भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ इस अंदाज में वर्चुअल बात की।

मुख्यमंत्री ने वंदना से कहा कि उन्होंने उत्तराखंड और देश का नाम व सम्मान बढ़ाया है। जब वह टोक्यो से स्वदेश लौटेंगी तो सबसे पहले उत्तराखंड आएंगी। उन्होंने वंदना को मुख्यमंत्री आवास में मिलने का निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने उनके सम्मान के लिए 25 लाख की धनराशि की घोषणा की है। उन्हें तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए भी चुना गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा की खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है। इसमें विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने वंदना कटारिया के भाई सौरभ कटारिया से भी फोन से वार्ता कर वंदना के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी।

भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने उनके उत्साह वर्धन पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव हरि चंद्र सेमवाल भी उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed