{"_id":"655f7d31ca3cef5dd70ebab6","slug":"uttarakhand-weather-update-cold-will-increase-and-yellow-alert-for-rainfall-on-27-november-2023-11-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Weather: अगले हफ्ते बदलेगा मौसम, अचानक बढ़ेगी ठंड, इस दिन बारिश का येलो अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Weather: अगले हफ्ते बदलेगा मौसम, अचानक बढ़ेगी ठंड, इस दिन बारिश का येलो अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 23 Nov 2023 09:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Uttarakhand Weather Update: 27 को बारिश होने के साथ तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। जिसके चलते पर्वतीय व मैदानी इलाकों में अचानक ठंड बढ़ेगी।

बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेशभर में अगले सप्ताह मौसम बदलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 नवंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर को छोड़ सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। तापमान में गिरावट आने से अचानक ठंड भी बढ़ेगी।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 27 को बारिश होने के साथ तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। जिसके चलते पर्वतीय व मैदानी इलाकों में अचानक ठंड बढ़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Operation Silkyara: उम्मीद में बीता 12वां दिन...सूरज चढ़ता गया, इंतजार बढ़ता गया, सुरंग पर लगी रहीं निगाहें
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में पशुओं को खुले स्थानों पर न बांधें।