{"_id":"6575f6ee97e118526d0cc305","slug":"uttarakhand-weather-update-today-dense-fog-alert-in-haridwar-and-udhamsingh-nagar-2023-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Weather: हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में छाया रहा कोहरा, गिरने लगा पारा, शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Weather: हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में छाया रहा कोहरा, गिरने लगा पारा, शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 11 Dec 2023 08:48 PM IST
विज्ञापन
सार
Uttarakhand Weather Update: पिथौरागढ़ में दिन में चटख धूप खिलने से राहत जरूर मिल रही है लेकिन सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मुनस्यारी सहित जिले के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

हरिद्वार में कोहरा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड के हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा। शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है। सुबह शाम गिर रहे पाले के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। चंपावत में प्रशासन ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाना शुरू कर दिया है।

पिथौरागढ़ में दिन में चटख धूप खिलने से राहत जरूर मिल रही है लेकिन सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मुनस्यारी सहित जिले के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mussoorie: 26 से 28 दिसंबर तक होगा विंटर लाइन कार्निवल, झलकेगी उत्तराखंड की लोक संस्कृति
अल्मोड़ा में सुबह बादल छाए रहे। दिन में धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की। शाम होते ही फिर से बादल छा गए तो लोगों को ठंड में ठिठुरना पड़ा। बादल छाने से तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
रविवार को यहां का अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री था जो सोमवार को अधिकतम 18 और न्यूनतम छह डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बागेश्वर में भी सोमवार को सुबह से हल्के बादल छाए रहे। बादल छाने से सोमवार की शाम ठंड अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ अधिक थी। इधर ऊधमसिंह नगर में सुबह शाम कोहरा छाने लगा है।