{"_id":"6568688a0b556fd9b7087bdd","slug":"uttarakhand-weather-update-today-rainfall-and-snowfall-fog-expected-in-hilly-areas-2023-11-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: पहाड़ से मैदान तक बदला मौसम, मसूरी में बारिश के बाद छाया कोहरा, नीती घाटी में हुई बर्फबारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: पहाड़ से मैदान तक बदला मौसम, मसूरी में बारिश के बाद छाया कोहरा, नीती घाटी में हुई बर्फबारी
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 30 Nov 2023 04:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Uttarakhand Weather Update: पर्वतीय क्षेत्रों के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

मसूरी में छाया कोहरा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड में आज गुरुवार को पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज फिर बदला। प्रदेशभर में दिनभर बादल छाए रहे। पहाड़ो की रानी मसूरी में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। वहीं, इसके बाद घना कोहरा छा गया। जिससे ठंड में इजाफ हो गया है। लोग ठंड से बचने को अलाव का सहारा लेते नजर आए।

पौड़ी जिला मुख्यालय में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि आसमान में बादल छाए रहने से दोपहर बाद बर्फिली हवाएं चलीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
BH Series Number: दून में छाया गाड़ियों में भारत सीरीज के नंबर का क्रेज, इस साल 300 से अधिक लोगों ने लिया

नीती घाटी में हुई बर्फबारी
चमोली जिले में बृहस्पतिवार को दिनभर बादल छाए रहे और दोपहर बाद नीती घाटी में बर्फबारी हुई जिससे पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं मलारी से ऊपरी क्षेत्र के गांवों गमशाली, नीती, फरकिया, मलारी आदि जगह पर बर्फ पड़ी। हालांकि इन गांवों से लोग निचले स्थानों पर चले गए हैं, जिससे क्षेत्र के गांवों में कोई नहीं है।