Uttarakhand Weather: पहाड़ से मैदान तक छाए रहे बादल, केदारनाथ की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी, बढ़ी ठंड
Uttarakhand Weather Update: राज्य में मंगलवार को भी मौसम बदलेगा। पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

विस्तार
उत्तराखंड में मौसम ने सोमवार को करवट बदली। दिनभर पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलों का डेरा रहा। कहीं-कहीं बारिश की संभावना नजर आ रही थी, लेकिन बारिश हुई नहीं। सुबह जहां केदारनाथ की ऊपरी पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई, वहीं निचले इलाकों में दिनभर घने बादल छाए रहे।

केदारनाथ में सोमवार को दिनभर चौराबाड़ी, वासुकीताल और दुग्ध गंगा की ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फबारी होती रही। ऐसे में केदारपुरी क्षेत्र में शीतलहर तेज होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोनिवि के अधिशासी अधिकारी विनय झिंक्वाण ने बताया, सोमवार को केदारनाथ में अधिकतम तापमान तीन डिग्री और न्यूनतम -4 डिग्री सेल्सियस रहा।
VIDEO : पहाड़ों की रानी मसूरी से दिखा देहरादून का खूबसूरत नजारा, पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद
मसूरी में ठंड से बचने के लिए लिया अलाव का सहारा
ममूरी में सोमवार को सुबह से घने बादल छाए रहे। दोपहर बाद हल्की धूप निकली। लेकिन हल्की हवा चलने से ठंड बढ़ गई। शहर का अधिकतम तापमान देर शाम को नौ डिग्री रहा। लोगों ने ठंड से बचने के लिए शहर में कई स्थानों पर अलाव भी जलाए। शहर में सोमवार का दिन कड़के की ठंड वाला रहा। शहर के हाथी पांव, पर्यटक स्थल कंपनी गार्डन, कैमल बैक, लंढौर रोड, पालिका रोड, मालरोड सहित कई स्थानों पर लोग अलाव जलाते दिखे। शहर में आए पर्यटकों ने भी जमकर खरीदारी की। पर्यटक स्थल कंपनी गार्डन संचालक सुरेंद्र सिंह राणा और सीपी सकलानी ने बताया कि मसूरी में सबसे अधिकतम ठंडा क्षेत्र कंपनी गार्डन है। यहां सूर्यास्त होने के बाद अलाव जलाना जरूरी हो जाता है।
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना
राज्य में मंगलवार को मौसम बदलेगा। पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। मैदानी क्षेत्रों खासकर हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में कोहरा छा सकता है जबकि दून में बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की और गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। 3500 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है।
हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के कुछ क्षेत्रों में मध्यम कोहरा छा सकता है। शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। दून में कहीं आसमान साफ और कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।