{"_id":"62edf346c0b09412af246140","slug":"youth-drowned-in-river-to-take-gangajal-for-worship-in-rishikesh-sdrf-rescue","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh: पूजा के लिए गंगाजल भरने के दौरान पैर फिसलने से गंगा में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh: पूजा के लिए गंगाजल भरने के दौरान पैर फिसलने से गंगा में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश।
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 06 Aug 2022 10:29 AM IST
विज्ञापन
सार
गंगाजल लेने के लिए दयानंद घाट पर गया एक युवक गंगा के तेज बहाव में डूब गया। एसडीआरएफ ढाल वाला प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि डीप डाइविंग टीम युवक की तलाश कर रही है। अभी तक युवक का कुछ अता पता नहीं चल पाया है।

युवक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
पूजा के लिए शीशम झाड़ी स्थित दयानंद घाट से गंगा जल भर रहा एक युवक नदी में डूब गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। गंगा में डूबे युवक की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार चंदेश्वर नगर निवासी नितिन पुत्र राकेश कुमार घर में पूजन कार्य के लिए गंगाजल लेने के लिए दयानंद घाट पर गए था।
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें...तिरंगा रैली के दौरान हादसा: पिथौरागढ़ हाईवे पर छात्र को कैंटर ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
नितिन घाट से जल भर ही रहे था इस दौरान का पैर फिसल गया और वह गंगा में जा गिरे। कुछ ही देर में नितिन गंगा की लहरों में लापता हो गया। एसडीआरएफ ढाल वाला प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि डीप डाइविंग टीम युवक की तलाश कर रही है। अभी तक युवक का कुछ अता पता नहीं चल पाया है।
कमेंट
कमेंट X