कैंसर से जीत गया: मेडास्टिनल मैस बीमारी से पीड़ित था आठ साल का बच्चा, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से मिली नई जिंदगी
दिल्ली में मेडास्टिनल मैस से पीड़ित आठ साल के बच्चे का कीमोथेरेपी-रेडियोथेरेपी के बाद स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से सफल इलाज हुआ, जिससे वह पूरी तरह स्वस्थ हो गया। बच्चे ने खतरनाक कैंसर से जंग जीती है।
 
                            विस्तार
दिल्ली के एक 8 साल के बच्चे ने मेडास्टिनल मैस नामक खतरनाक कैंसर से जंग जीत ली है। यह बच्चा इविंग सारकोमा नामक दुर्लभ और गंभीर बीमारी से पीड़ित था, लेकिन सही इलाज से उसे नई जिंदगी मिली है।
 
बच्चे का इलाज शुरू में कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से किया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया अपनाई, जो इस बीमारी के लिए एक जटिल लेकिन कारगर इलाज है।
ट्रांसप्लांट के बाद बच्चे की हालत में धीरे-धीरे सुधार हुआ और मौजूदा समय में वह पूरी तरह स्वस्थ हो गया है। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज और सही देखभाल ने इस चमत्कार को संभव बनाया। बच्चे के माता-पिता ने बताया कि यह उनके लिए नई जिंदगी का तोहफा है, वह अपने बच्चे को स्वस्थ देखकर बहुत खुश हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                ये भी पढ़ें: धरती के 'भगवान' ने किया कमाल: कटे पैर की उंगली से बनाया हाथ का नया अंगूठा, वापस लौटी युवक की कार्यक्षमता