{"_id":"69041a4fa35026cf880db8a8","slug":"halloween-day-special-there-is-a-lot-of-excitement-in-the-markets-of-delhi-ncr-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"हैलोवीन डे स्पेशल: बाजारों में रौनक... लाबुबू डॉल का छाया खुमार, वैम्पायर लुक के डरावने अंदाज ने बढ़ाया खौफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    हैलोवीन डे स्पेशल: बाजारों में रौनक... लाबुबू डॉल का छाया खुमार, वैम्पायर लुक के डरावने अंदाज ने बढ़ाया खौफ
 
            	    नितिन राजपूत, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: विजय पुंडीर       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 07:39 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                कई लोग हॉन्टेड हाउस थीम पर पार्टी आयोजित कर रहे हैं, जहां लाबुबू डॉल, लाल रोशनी और डरावनी आवाजें माहौल को असली हॉरर फिल्म जैसा बना देती हैं। इस बार बाजारों में लाबुबू डॉल का खास क्रेज देखा जा रहा है। यह वही अजीब-सी मुस्कान वाली डरावनी गुड़िया है, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        दिल्ली के खान मार्केट में हैलोवीन डे के सामान की खरीदारी करते लोग
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
हैलोवीन डे से ठीक पहले दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में जबरदस्त रौनक दिखाई दे रही है। ऐसे में इस बार राजधानी की धुंध और प्रदूषण के बीच भी लोगों का मूड खराब नहीं हुआ है। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखकर साफ है कि लोगों ने डर को भी मस्ती का मौका बना लिया है। कई लोग हॉन्टेड हाउस थीम पर पार्टी आयोजित कर रहे हैं, जहां लाबुबू डॉल, लाल रोशनी और डरावनी आवाजें माहौल को असली हॉरर फिल्म जैसा बना देती हैं।
 
इस बार बाजारों में लाबुबू डॉल का खास क्रेज देखा जा रहा है। यह वही अजीब-सी मुस्कान वाली डरावनी गुड़िया है, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। साउथ दिल्ली के खान मार्केट, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस और गुरुग्राम के मॉल्स में लोग पार्टी के लिए सजावट और डरावने खिलौनों की खरीदारी में जुटे हैं। खान मार्केट के पार्टी सप्लाई स्टोरों में इस समय सबसे अधिक पूछताछ कद्दू लाबुबू डॉल की हो रही है। इसकी कीमत लगभग 4,000 रुपये है। इसे हैलोवीन का सबसे वांछित चेहरा बताया जा रहा है। इसके अलावा दुकानों पर खूनी दीवार हैंगर 1,500, डरावने मास्क 250 और सजावटी कद्दू 200-400 रुपये की बिक्री भी खूब हो रही है। वहीं, लाजपत नगर मार्केट में एक दुकान चलाने वाले रमेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार ग्राहकों की भीड़ पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            हर वर्ग के लोगों में उत्साह
हौज खास और साकेत के पब्स में हैलोवीन थीम पार्टीज की बुकिंग पहले से ही फुल हैं। कई परिवार भी अपने घरों को डरावनी थीम में सजा रहे हैं। साउथ दिल्ली की निवासी रीना गुप्ता ने बताया कि वह हर साल बच्चों के साथ ‘ट्रिक ऑर ट्रीट’ मनाते हैं। साकेत निवासी कॉलेज छात्र आदित्य वर्मा ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ ‘स्केरी मूवी नाइट’ और कॉस्ट्यूम पार्टी रखी है। खान मार्केट निवासी सोनिया मल्होत्रा ने बताया कि उनके बच्चे अब खुद से पार्टी की प्लानिंग करने लगे हैं।
इस साल हैलोवीन के लिए सबसे ज्यादा मांग इस मास्क की है। इसकी वजह शायद यह है कि यह बच्चों और युवाओं, दोनों में ही काफी लोकप्रिय है। -पारुल, खान मार्केट, गिफ्टशॉप में सहकर्मी
हमारे स्टोर में खूनी दीवार हैंगर की बिक्री 1,500 रुपये में हो रही है, डरावने मास्क 250 रुपये में और सजावटी कद्दू 200-400 रुपये में भी बहुत बिक रहे हैं। -भरत, खान मार्केट, दुकानदार
बाजार में करोड़ों का कारोबार होने का अनुमान
व्यापारियों के अनुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में इस बार हैलोवीन से जुड़ा कारोबार 20 से 25 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। खान मार्केट और लाजपत नगर जैसे लोकप्रिय इलाकों में ही लगभग 5 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की संभावना है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी हैलोवीन उत्पादों की बिक्री में 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।