{"_id":"69042fc6db93b863ac0fc992","slug":"gang-war-breaks-out-in-delhi-s-seelampur-area-youth-shot-dead-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में गैंगवार: 15 से ज्यादा गोलियां मारकर हाशिम बाबा गैंग के मिस्बाह की सरेआम हत्या, सीलमपुर में खूनखराबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    दिल्ली में गैंगवार: 15 से ज्यादा गोलियां मारकर हाशिम बाबा गैंग के मिस्बाह की सरेआम हत्या, सीलमपुर में खूनखराबा
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली             
                              Published by: विजय पुंडीर       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 09:11 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने गोलीबारी की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने करीब 20 खाली खोखे बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में यह मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        मिस्बाह (फाइल फोटो)
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात को हुई गैंगवार ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। अज्ञात बदमाशों ने मिस्बाह नामक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मिस्बाह को करीब 15 से ज्यादा गोलियां मारी गईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
 
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने गोलीबारी की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने करीब 20 खाली खोखे बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में यह मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक मिस्बाह हाशिम बाबा गैंग का सक्रिय सदस्य था और उसके खिलाफ 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हमले के पीछे कौन-सी विरोधी गैंग शामिल थी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।