सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Many events are being organised today on Patel's birth anniversary, traffic jams are possible in Delhi

National Unity Day: सरदार पटेल की जयंती पर आज दिल्ली में भी कई कार्यक्रम, लग सकता है जाम... बचकर निकलें

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 31 Oct 2025 03:26 AM IST
विज्ञापन
Many events are being organised today on Patel's birth anniversary, traffic jams are possible in Delhi
demo - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर बृहस्पतिवार को नई दिल्ली क्षेत्र में कई स्थानों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। ऐसे में अशोक रोड, संसद मार्ग, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, पुराना किला रोड और कुछ जुड़े हुए सड़कों पर यातायात बड़े पैमाने पर बाधित रहने की संभावना है। यातायात पुलिस ने लोगों से नई दिल्ली समेत कई मार्ग से बचने की सलाह दी है। 



कार्यक्रम के चलते सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक प्रभावित होने से मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। बाहरी सीसी- संसद मार्ग, टॉलस्टॉय- संसद मार्ग रेड लाइट, आर/ए रेल भवन, आर/ए विंडसर, आर/ए जीपीओ, आर/ए आरएमएल और आर/ए बूटा सिंह से ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। पटेल चौक, संसद मार्ग, अशोक रोड, रफी मार्ग पर आर/ए पटेल चौक की ओर कोई भी वाहन यातायात को चलने की अनुमति नहीं होगी। आर/ए पटेल चौक, संसद मार्ग, रफी मार्ग, रेड क्रॉस रोड और अशोक रोड पर कहीं भी किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


धौला कुआं की ओर जाने वाले लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वंदे मातरम मार्ग और मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। सी-हेक्सागॉन, मथुरा रोड, शेरशाह रोड, जाकिर हुसैन रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए डीडीयू मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोहपहर बाद 3.30 से शाम 6.30 बजे तक  एमएलएनपी से जनपथ तक प्रतिबंधित रहेगा। मान सिंह रोड/जसवंत सिंह रोड क्रॉसिंग से सी-हेक्सागॉन, सुनहरी बाग रोड आर/ए सुनहरी मस्जिद से रफी मार्ग, आउटर सीसी संसद मार्ग, आर/ए गुरुद्वारा रकाब गंज और आर/ए रेल भवन की ओर मार्ग परिचवर्तित किया गया है। तिलक मार्ग के माध्यम से डब्ल्यू-पॉइंट से सी-हेक्सागॉन, कॉपरनिकस मार्ग के माध्यम से मंडी हाउस से सी-हेक्सागॉन विंडसर पैलेस से सी-हेक्सागॉन, आर/ए जेएसआर से सी-हेक्सागॉन की ओर मार्ग बदला गया है। यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पंचकुइयां रोड, वंदे-मातरम मार्ग, मंदिर मार्ग, डीडीयू मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, पृथ्वीराज रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed