सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   A modern warehouse will be built on 22 acres in Rohini Sector-36

Delhi: रोहिणी में 22 एकड़ में बनेगा आधुनिक वेयरहाउस, लागत होगी करीब 195 करोड़; डीडीए ने शुरू की बोली प्रक्रिया

आदित्य पाण्डेय, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Thu, 03 Jul 2025 07:56 AM IST
विज्ञापन
सार

डीडीए ने इस परियोजना को पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सख्त नियम बनाए हैं। बोली लगाने वालों को तकनीकी और वित्तीय योग्यता पूरी करनी होगी, जिसमें पिछले प्रोजेक्ट का अनुभव और वित्तीय स्थिरता शामिल है।

A modern warehouse will be built on 22 acres in Rohini Sector-36
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
loader

विस्तार
Follow Us

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने रोहिणी के सेक्टर-36 में 22 एकड़ जमीन पर आधुनिक वेयरहाउस कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए बोली प्रक्रिया शुरू की है। इस परियोजना के लिए प्रस्ताव आमंत्रण (आरएफपी) जारी किया गया है, जिसका मकसद दिल्ली को लॉजिस्टिक्स और व्यापार का बड़ा केंद्र बनाना है। परियोजना की लागत कम से कम 195 करोड़ रुपये होगी। इसे लाइसेंस शुल्क के आधार पर विकसित किया जाएगा।

विज्ञापन
Trending Videos


डीडीए ने इस परियोजना को पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सख्त नियम बनाए हैं। बोली लगाने वालों को तकनीकी और वित्तीय योग्यता पूरी करनी होगी, जिसमें पिछले प्रोजेक्ट का अनुभव और वित्तीय स्थिरता शामिल है। बोली प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए गैर-वापसी योग्य शुल्क और बिड सिक्योरिटी जमा करनी होगी। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को प्राथमिकता मिलेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


व्यापार और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को मिलेगी नई गति
डीडीए ने लाइसेंसधारी को सख्त शर्तों का पालन करने को कहा है, जिसमें परियोजना को समय पर काम पूरा करना और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना शामिल है। परियोजना पूरी होने पर यह दिल्ली के व्यापार और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को नई गति देगा। डीडीए के अधिकारियों ने कहा है कि यह परियोजना दिल्ली को आर्थिक रूप से और मजबूत करेगी। ये दिल्ली को आधुनिक व्यापारिक हब बनाने की दिशा में अहम है।

ऊर्जा, डिजाइन और हरित क्षेत्र पर विशेष ध्यान
वेयरहाउस कॉम्प्लेक्स में ऊर्जा-कुशल डिजाइन, पर्याप्त बिजली बैकअप और हरित क्षेत्र होंगे। यह परियोजना पर्यावरण नियमों और दिल्ली शहरी कला आयोग की मंजूरी के तहत होगी। यह साइट रिठाला (रेड लाइन) और समायपुर बादली (येलो लाइन) मेट्रो स्टेशनों से 10 किमी के दायरे में है और रोहिणी के सेक्टर-10 के औद्योगिक क्षेत्रों से 5 किमी दूर है। आसपास आवासीय क्षेत्र, डीडीए हाउसिंग और माहेश्वरी अस्पताल जैसे स्वास्थ्य केंद्र इसे और आकर्षक बनाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed