{"_id":"68656e2e3be82f7d040385ae","slug":"reel-was-made-by-parking-cars-in-middle-of-road-in-greater-noida-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Video: बीच सड़क पर खड़ी कर दीं कारें, बनाई रील और ट्रैफिक किया बाधित, पुलिस वाहन चालकों की तलाश में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: बीच सड़क पर खड़ी कर दीं कारें, बनाई रील और ट्रैफिक किया बाधित, पुलिस वाहन चालकों की तलाश में
माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा
Published by: आकाश दुबे
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
सार
अधिकारियों के अनुसार वीडियो का लोकेशन और कारों के नंबरों की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी वाहन स्वामियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और चालान भी काटा जाएगा।

सड़क पर खड़ी गाड़ियां
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
130 मीटर रोड पर बीच सड़क कार खड़ी कर ट्रैफिक बाधित करने का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि 130 मीटर रोड पर फार्च्यूनर, स्कॉर्पियो, सफारी, ऑडी समेत एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को बीच सड़क पर रोक दिया गया। इन कारों को रुकवाकर कुछ युवकों ने रील बनाई। इससे सड़क पर ट्रैफिक बाधित हुआ और अन्य वाहन चालकों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
Trending Videos
वीडियो में एक युवक को कार की सनरूफ से बाहर आकर पोज देते हुए देखा गया, जबकि अन्य युवक वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान सामने से थार समेत दो अन्य कारें गलत दिशा से आती हुई नजर आती हैं। रील बनाने के इस चक्कर में ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अवहेलना को लेकर अब लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई है। अधिकारियों के अनुसार वीडियो का लोकेशन और कारों के नंबरों की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल्द ही सभी वाहन स्वामियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और चालान भी काटा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह स्टंट करना न सिर्फ गैरकानूनी है। बल्कि दूसरों की जान जोखिम में डालने जैसा है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।